1995 में शाहरूख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे ने बॉलीवुड के कई कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए थे। मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाघर में तो ये फिल्म 1000 हफ्तों तक चलती रही थी। इस फिल्म ने शाहरूख खान, काजोल और फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा के करियर को नई ऊंचाईयां देने का काम किया था और फिल्म के कई डायलॉग्स आज भी लोगों की ज़बान पर हैं। इस फिल्म को बॉलीवुड इतिहास की सबसे चर्चित लव स्टोरी के रूप में शुमार किया जाता है लेकिन जबरदस्त लोकप्रियता पाने के बावजूद फिल्म की लीड एक्ट्रेस काजोल के जीवन में एक शख़्स ऐसे  हैं जिन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है।

काजोल के पति और मशहूर एक्टर अजय देवगन ने अब तक डीडीएलजे नहीं देखी है और हाल ही में काजोल ने इस  बारे में खुलासा किया। एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा कि डीडीएलजे ऐसी फिल्म है जिसे अब तक अजय ने नहीं देखा है। काजोल ने ये भी कहा कि उन्होंने कई बार अजय से इसका कारण जानने की कोशिश भी की लेकिन कभी भी उनका जवाब संतोषजनक नहीं होता था।

काजोल ने इसके बाद कहा कि ‘हालांकि एक कारण है लेकिन वो मैं आपको नहीं बताऊंगी। मुझे लगता है कि आप लोगों को अजय का इंटरव्यू करना चाहिए और उनसे पूछना चाहिए कि आखिर क्यों अभी तक उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ नहीं देखी है।’ गौरतलब है कि काजोल अपनी फिल्म हेलीकॉप्टर इला को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में काजोल एक 16 साल के लड़के की मां का रोल निभा रही हैं। हाल ही में काजोल ने बॉलीवुड में वेतन असमानता को लेकर भी अपना पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था कि  ‘मुझे लगता है कि ये मुद्दा कहीं न कहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी हद तक निर्भर करता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारी इंडस्ट्री में वेतन असमानता का मुद्दा है लेकिन ये भी है कि किसी भी एक्ट्रेस की फिल्म सलमान खान की फिल्मों की तरह 500 करोड़ का बिजनेस नहीं कर सकती है। ये भी सच है कि फिल्मों की सफलता में एक्ट्रेसेस का भी हाथ होता है लेकिन आखिरकार फिल्में भी एक तरह का बिज़नेस ही हैं।’ काजोल की ये फिल्म 12 अक्तूबर को रिलीज़ होगी।