बॉलीवुड को छबीली, हाथी मेरे साथी, मेरे जीवन साथी जैसी सुपरहिट फिल्में देने वालीं तनुजा आज अपना 78वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। तनुजा की मां शोभना समर्थ और पिता कुमारसेन समर्थ भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। यही वजह थी कि तनुजा का बहुत कम उम्र में ही फिल्म की तरफ झुकाव हो गया था। उन्होंने 1950 में रिलीज हुई फिल्म ‘हमारी बेटी’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था।

मां ने डायरेक्ट की पहली फिल्म: शोभना समर्थ चाहती थीं कि उनकी दोनों बेटियां (तनुजा और नूतन) भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करें। यही वजह थी कि उन्होंने तनुजा की पहली फिल्म छबीली को खुद डायरेक्ट किया था। फिल्म में लीड रोल में नूतन और तनुजा ही थीं। फिल्म उम्मीद के मुताबिक सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट साबित हुई और तनुजा को भी आगे प्रोजेक्ट मिलने लगे। फिल्म के सेट पर मौजूद सभी लोगों को एक बात बहुत खलती थी और वो था तनुजा का स्वभाव।

तनुजा सेट पर एक स्टार किड की तरह बर्ताव करती थीं, जिसे यूनिट के लोगों को न चाहते हुए भी बर्दाश्त करना पड़ता था। पहली फिल्म के बाद तनुजा को फिल्म ‘हमारी याद आएगी’ का ऑफर मिला। उन्होंने ये ऑफर स्वीकार कर लिया और डायरेक्टर केदार शर्मा ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी। केदार शर्मा उन दिनों इंडस्ट्री में अपने गुस्से के लिए भी जाने जाते थे, यही वजह थी कि उनके सेट पर काम करने वाले सभी लोग बहुत शांति रखते थे।

एक्ट्रेस को डायरेक्टर ने जड़ा थप्पड़: तनुजा को ये बात नहीं पता थी और उन्होंने एक बार फिर चाइल्ड आर्टिस्ट वाला बर्ताव करना शुरू कर दिया। तनुजा के रोने का सीन शूट हो रहा था, लेकिन वह शॉट ठीक से नहीं दे रही थीं। रोने की जगह वह बार-बार हंसने लग जाती थीं। उनसे जब रोने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि आज मेरा रोने का मन नहीं है। केदार शर्मा को इस बात पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने तनुजा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। फिल्म में राज कपूर भी काम कर रहे थे। लेकिन वह ये सब देखकर पीछे हट गए।

तनुजा रोती-रोती अपनी मां शोभना के पास पहुंचीं और केदार शर्मा की शिकायत करने लगीं। शोभना को तनुजा के बर्ताव के बारे में पहले से पता था। पूरी बात पता लगने के बाद शोभना ने भी तनुजा को थप्पड़ जड़ दिया और वापस केदार शर्मा के पास लेकर पहुंच गईं। शोभना ने डायरेक्टर को जाकर कहा कि अब तनुजा रो रही हैं, शॉट परफेक्ट आएगा, शूटिंग शुरू कर दीजिए। इसके बाद फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हुई और तनुजा ने कभी पहले जैसा बर्ताव सेट पर नहीं किया।

धर्मेंद्र को तनुजा ने जड़ दिया था थप्पड़: तनुजा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती थीं। एक बार धर्मेंद्र ने तनुजा से फ्लर्ट करने की कोशिश की तो उन्होंने ही-मैन को थप्पड़ जड़ दिया था। तनुजा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं धर्मेंद्र की पत्नी को पहले से जानती थी। सनी देओल की उम्र उस समय महज 5 साल की थी। धर्मेंद्र एक बार मुझसे फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे थे जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आई और मैंने उन्हें थप्पड़ लगा दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे भाई बना लो और मैंने उनके हाथ पर काला धागा बांध दिया था।