90 के दशक का हिट सॉन्ग ‘तुझे ना देखूं तो चैन…’ आपको याद होगा। इसे दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharati) और एक्टर कमल सदाना पर फिल्माया गया था। उन्होंने काजोल की फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं, एक्ट्रेस की भी ये पहली फिल्म थी। इसमें इनकी केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी। करियर की शुरुआत में ही वो अपनी फिल्मों से चमक उठे थे लेकिन, एक घटना ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी, जिसके बाद वो गुमनाम सितारा बनकर अपनी लाइफ जी रहे हैं। उन्होंने 20वें जन्मदिन पर परिवार को खो दिया था। उनके पिता ने मां-बहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ऐसे में अब लंबे समय के बाद एक्टर ने एक बार फिर से इस मामले पर खुलकर बात की है।

दरअसल, कमल सदाना ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में आप बीती सुनाई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता प्रोड्यूसर बृज सदाना ने पूरी फैमिली की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि पिता ने उन्हें तक गोली मार दी थी, जो कि उनकी गर्दन पर ली थी लेकिन, वो इस घटना में बच गए। कमल ने बताया कि वो कई मेंटल ट्रॉमा से जूझ चुके हैं। इसकी वजह से उन्होंने अपनी पूरी फैमिली को मरते देखा है।

सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए कमल सदाना ने बताया कि इस घटना के दौरान उनके दोस्त हरी भी साथ थे और उनके हाथ में भी गोली लगी थी। मां-बहन को जब गोली लगी तो एक्टर ने दौड़कर पड़ोसियों को बुलाया और अस्पताल लेकर गए लेकिन, अफसोस की वो किसी को बचा नहीं सके। उस वक्त तक कमल को खुद नहीं पता था कि उन्हें भी गोली लगी है। जब डॉक्टर ने उनसे पूछा कि इतना खून क्यों है? तो इस पर एक्टर ने कहा था कि मां या बहन का होगा। इस पर उनसे डॉक्टर ने कहा कि उन्हें भी गोली लगी है। डॉक्टर ने अस्पताल में जगह ना होने की वजह से उन्हें दूसरे अस्पताल जाने के लिए कहा।

पिता ने खुद को भी गोली मारी ली थी-कमल

कमल सदाना बताते हैं कि उन्हें खुद का होश नहीं था। वो परिवार को लेकर चिंतित थे। जब वो मां-बहन को अस्पताल लेकर आए तो उनके दिमाग में चल रहा था कि पिता क्या कर रहे होंगे। एक्टर बताते हैं कि उन्हें जब होश आया तो पूरी परिवार लाश बनकर आंखों के सामने था। पिता ने भी खुद को गोली मार ली थी।

गले से पार हो गई थी गोली

कमल बताते हैं कि पिता की गोली उनके गले के आर-पार हो गई थी। फिर भी वो बच गए थे। इस पर कमल का मानना है कि कोई बड़ा काम होगा इसलिए ईश्वर ने बचाया है। एक्टर अपनी दोबारा मिली जिंदगी को अच्छे से जीना चाहते हैं। इस घटना के बाद भी कमल अपने पिता को बुरा आदमी नहीं मानते हैं। बल्कि उनका कहना है कि उन्होंने एक्टर को अच्छी चीजें भी सिखाई है और उन सीखों पर चलना उनके लिए अहम है।

कमल सदाना का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर कमल सदाना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो साल 2022 में उन्हें फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में देखा गया था। इस बीच वो कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्मों का डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी किया है। बतौर हीरो उनका करियर काफी छोटा रहा है।