बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी न्यासा पर बनाई एक मोंटाज वीडियो शेयर किया है जिसमें न्यासा मां काजोल और पापा अजय देवगन संग अपने रिश्ते के बारे में बता रही हैं। इस वीडियो में न्यासा की बचपन की फोटो और कुछ वीडियो नजर आ रहे है। जिसके बैकग्राउंड में न्यासा की आवाज सुनाई दे रही है। 3 मिनट 10 सेकेंड के इस वीडियो को काजोल ने ‘Quarantine Tapes with my baby नाम दिया है।
वीडियो के शुरुआती हिस्से में न्यासा खुद के बारे में बता रही हैं। वह कहती हैं, असली न्यासा वह है जिसे मैं अभी जानने की कोशिश कर रही हूं। मुझे लगता है कि इस उम्र में आप हर दिन अपने बारे में कुछ नया समझते हैं। किशोर होने के नाते आत्म-खोज बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
वहीं अपने पिता अजय देवगन से मिली सीख के बारे में बात करते हुए न्यासा कहती हैं, उन्होंने हमेशा मुझे विश्वास दिलाया कि अगर मैं किसी के लिए कड़ी मेहनत करूं तो मैं कुछ भी कर सकती हूं। पापा ने मुझे एक सलाह दी कि मेरी चुप्पी मुझे आत्मसंतुष्ट बनाती है। मैं जो भी करती हूं वो मेरे मां-पापा के ऊपर रिफ्लेक्ट करता है। ईमानदारी से कहूं तो नफरत करने वालों के अलावा ऐसे भी लोग हैं जो मेरे बारे में अच्छी बातें कहते हैं। तब यकीन ही नहीं होता है कि मैं वास्तव में इसे डिजर्व करती हूं।
मां काजोल को लेकर न्यासा कहती हैं कि उनकी मां और वह एक जैसी हैं। इस दौरान काजोल की भी आवाज सुनाई देती है। वह कहती हैं, न्यासा के साथ मेरा रिश्ता अति-चिंतित मां के रूप में शुरू हुआ। हम पूरे दिन एक-दूसरे पर चिल्लाते हैं। लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता एक दूसरे के साथ आरामदायक और चिल हो गया है।
View this post on Instagram
Quarantine Tapes with my baby ! Thank you @pearlmalik22 for doing this !
मां को लेकर न्यासा ने कहा कि मुझे लगता है कि वे काफी ज्यादा चिल हैं। लेकिन वह कभी इसे स्वीकारती नहीं। मुझे पता है कि हम दोनों वास्तव में बहुत लाउड हैं। हम दोनों के पास फिल्टर नहीं है। हमारे बारे में लोग क्या सोचते हैं, हम दोनों वास्तव में इस बारे में रिलैक्स रहते हैं।