बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल एक बार फिर से फिल्म ‘हॉलीकॉप्टर ईला’ के जरिए बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। फिल्म को प्रमोट करने के लिए काजोल टीवी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ का हिस्सा बनीं थी। शो के दौरान ने बताया कि वह अपनी क्लास में आमिर खान को नहीं देखना चाहती है, इसके पीछे उन्होंने बेहद मजेदार वजह बताई।
शो के एक सेगमेंट में काजोल से सवाल किया गया कि यदि उन्हें दोबारा से कॉलेज जाने का मौका मिलता है तो वह किसे अपने क्लासमेंट्स बनाना चाहेंगी? एक्ट्रेस ने अपने पति अजय देवगन और शाहरुख खान का नाम लिया। काजोल ने हंसते हुए कहा, ”दोनों ही मेरे तरह बैकबेंचर हैं और हम मिल खूब सारी मस्ती भी करते।” एक्ट्रेस ने कहा कि आमिर खान ऐसे शख्स हैं जिसे वह अपनी क्लास में नहीं लेना चाहतीं। काजोल ने आगे कहा, ”वह टीचर के प्रिय होंगे और यदि मैं कुछ भी गलत करुंगी तो वह मेरी शिकायत कर देंगे।”
काजोल फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ में एक सिंगल मदर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक एक मां-बेटे की कहानी है। फिल्म में काजोल ने ईला नाम की महिला का रोल अदा किया है। ईला अपने बेटे विवान के सपनों को पूरा करने के लिए अपने सपनों को दरकिनार कर देती है। ईला एक गायिका भी है। ईला अपने बेटे को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव है जिसके चलते उसका बेटा घर छोड़कर भाग जाता है। फिल्म में एक सिंगल मदर के संघर्षों को दिखाया गया है। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी लीड भूमिका में हैं।