अभिनेत्री काजोल और एक्टर अजय देवगन पिछले बीस सालों से शादी के बंधन में बंधे हैं। उन्होंने 1999 में शादी रचाई थी। एक बेहद प्राइवेट समारोह में शादी रचाने के बाद जब अजय और काजोल अपने हनीमून के लिए गए थे तो उन्हें अपना ये टूर बीच में ही छोड़कर वापस आना पड़ा था। काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि ‘हम दो महीनों के लिए हनीमून पर गए थे। मैंने अजय के सामने शादी से पहले ये शर्त रखी थी। मैं अपने हनीमून पर वर्ल्ड टूर करना चाहती थी। हमने टिकट बुक किए और हम ऑस्ट्रेलिया से होते हुए लॉस एंजेलेस गए और फिर वहां से लास वेगास गए।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘हम उस समय ग्रीस में थे। हमें 40 दिन हो चुके थे। अजय तब तक काफी थक चुके थे। एक सुबह वो उठे और उन्होंने कहा – मेरे सर में बहुत दर्द है। तो मैंने उन्हें कहा कि मैं दवा ले आती हूं। लेकिन अजय बार बार कहते रहे कि उनके सर में काफी दर्द है।’ जब मैंने अजय से पूछा कि मैं क्या कर सकती हूं तो वो बोले – ‘चलो घर चलते हैं। मैंने उनसे पूछा – सर दर्द के लिए तुम टूर छोड़ कर घर जाना चाहते हो? तो उसने कहा – मैं थक गया हूं यार।’

गौरतलब है कि काजोल और अजय देवगन ने साल 1994 में डेट करना शुरू किया था। साल 1999 में इस कपल ने शादी रचाई थी। काजोल और अजय ने एक बेहद प्राइवेट समारोह में शादी रचाई थी और उनके बेहद करीबी दोस्त और परिवार वाले ही इस शादी में शामिल हुए थे। काजोल ने शादी के बाद अपनी शर्तों पर काम किया है और आज भी वे कुछ दिलचस्प फिल्मों में काम कर रही हैं। 44 साल की काजोल हेलीकॉप्टर इला नाम की फिल्म में नज़र आने वाली हैं। वे इस फिल्म में एक ओवरप्रोटेक्टिव मां का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म में काजोल के अलावा रिद्धि सेन भी काम कर रही हैं। रिद्धि सेन इस फिल्म में काजोल की बेटी की भूमिका में दिखाई देंगी।