Banal Rahe Senura hamar Bhola- Teej geet 2025: कजरी तीज का त्योहार हिंदू परंपराओं में बेहद खास माना जाता है। ये व्रत भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कजरी तीज का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पवित्र मिलन के लिए रखा जाता है। इस दिन महिलाएं सज-धज कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं।

सिर्फ विवाहित महिलाएं ही नहीं, बल्कि कई अविवाहित कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत करती हैं। कजरी तीज के दिन घर-घर में पूजा का विशेष माहौल देखने को मिलता है। महिलाएं पारंपरिक साज-सज्जा में तैयार होकर समूह में गीत गाती हैं और झूला झूलने की रस्म भी निभाती हैं। इस दिन कजरी गीतों का खास महत्व है।

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कजरी तीज को लेकर कई लोकप्रिय गाने बनाए गए हैं। इन्हीं में से एक गाना है ‘बनल रहे सेनूरा हमार भोला’, जो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को मशहूर गायिका इंदु सोनाली और अल्का झा ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव कवि ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है।

Rakhi 2025: ‘राखी के धागा में…’ दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को बहन ने बांधी राखी, रक्षा बंधन से पहले वायरल हुआ गाना

यह गाना 30 अगस्त 2022 को यूट्यूब चैनल Bhakti Bhaw पर रिलीज हुआ था और रिलीज होने के बाद से अब तक इसे लगभग 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

गाने में खूबसूरती से यह दर्शाया गया है कि महिलाएं कजरी तीज के मौके पर पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर भगवान शिव की पूजा कर रही हैं। वे बेलपत्र, फूल और जल अर्पित करते हुए प्रार्थना करती हैं- ‘बनल रहे सेनूरा सिंगार ए भोला’, यानी उनके पति का सुहाग सदा बना रहे।

Janmashtami 2025: ‘राधा है मेरी जान’ जन्माष्टमी से पहले वायरल हुआ पवन सिंह का भोजपुरी भजन, मिले 10 मिलियन व्यूज़

यहां देखें गाना: