Happy Birthday Kailash Kher: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महान सिंगर कैलाश खेर 7 जुलाई को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह अपने गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब वह खुद पर लगे गंभीर आरोपों के चलते खबरों में बने हुए थे। उनपर महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिन्हें कैलाश खेर ने गलत बताया था।

तनुश्री दत्ता ने #MeToo अभियान की शुरुआत की थी और इसमें कई लड़कियां सामने आई थी, जिन्होंने कई लोगों पर आरोप लगाए। इस दौरान कैलाश खेर भी फंस गए, एक महिला पत्रकार ने सिंगर पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगा था।

मस्कट में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “कैलाश खेर से मस्कट में एक बुटीक में मिली थी। वहां पर मेरे कुछ और महिलाएं और एक फोटोग्राफर और मेरे बॉस मौजूद थे। हम कैलाश को इंटरव्यू करने पहुंचे थे और बदकिस्मती से मैं कैलाश के पास ही बैठी थी। जब भी वो बात करते तो किसी न किसी बहाने से मेरी जांघों को छूने की कोशिश करते। मैं काफी असहज महसूस कर रही थी। जब मैंने अपने बॉस को बताया तो उन्होंने इस बात को हंसी में टाल दिया। मेरे बॉस ने मुझे ग्रुप फोटो में आने के लिए भी कहा। कैलाश खेर ने मुझे ग्रुप फोटो में अपने नजदीक खड़े होने के लिए कहा लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया था। गुस्से और असहाय उस फीलिंग ने मुझे कभी नहीं छोड़ा”।

कैलाश खेर ने  किया था साफ इनकार

महिला के दावे के बाद खेर ने कहा था कि उन्हें ऐसा कुछ भी याद नहीं है। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा था, “मैं ट्रेवल कर रहा था और जब मैंने इस खबर के बारे में सुना, तो मुझे यह जानकर बेहद निराशा हुई। मुझे याद नहीं है कि ऐसा कोई कृत्य मैंने किया और न ही जिसके बारे में लिखा है उसकी कोई जानकारी है।”

इसके अलावा खेर ने कहा था कि जो मुझे जानते हैं और मुझसे मिले हैं, उन्हें पता होगा कि मैं मानवता का कितना सम्मान करता हूं, खासकर महिलाओं का जो मीडिया में काम करते हैं क्योंकि उनका काम कठिन है।”