Kahan Hum Kahan Tum 9 August Upcoming Twist: स्टार प्लस का शो ‘कहां हम कहां तुम’ कम समय में ही दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहा है। शो में हर वीक आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स रोहित-सोनाक्षी की लाइफ में नया मोड़ ला रहे हैं। इन दिनों शो के ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि सोनाक्षी-रोहित के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। वहीं दूसरी ओर पूजा का गुनहगार सुमित को सजा देने के लिए रोहित अपने भाइयों के साथ शूटिंग सेट पर पहुंच गया है।

बीते एपिसोड में आपने देखा कि डॉक्टर रोहित को अपने घर पर देखकर सोनाक्षी की मां हैरान हो जाती है। रोहित को अपने नाईट सूट में देखकर सुमन रोहित को खरी-खोटी सुनाती है। सुमन की बातों से परेशान होकर रोहित भी उसे ताना मारा है। वहीं दूसरी ओर सोनाक्षी की बहन परि मां से रोहित-सोनाक्षी के खिलाफ कान भरती है। परि कहती है कि उसे लगता है कि रोहित और दीदी के बीच कोई खिचड़ी पक रही है। हालांकि सोनाक्षी का भाई पुलकित उसे डांटता है।

शो में आगे दिखाया जाता है कि रोहित अपने घर वापस आता है। तो घरवाले उससे पूछते हैं कि क्या पूजा के गुनहगार का पता चल गया है। रोहित घरवालों को बताता है कि पूजा के साथ नीच हरकत सुमित ने की थी। रोहित की बात सुनकर सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं। इसके बाद पूजा के सभी भाई मिलकर फैसला करते हैं कि वह सुमित को सबक सिखाकर रहेंगे।

शो में आज दिखाया जाएगा कि रोहित अपने भाइयों के साथ सोनाक्षी के शूटिंग सेट पहुंचता है। सोनाक्षी के शो की निर्माता नेत्रा जी रोहित को वहां पर देखकर शॉक्ड हो जाती हैं। जिसके बाद सोनाक्षी कहती है कि आज हम इन लोगों (रोहित और उसके भाइयों) से ही शो की स्क्रिप्ट लिखवा लेते हैं। तभी गुस्से से लाल रोहित का सामना सुमित से होता है और वह अपना गुनाह कबूल भी करता है।

सुमित रोहित से कहता है कि उसने ही फैशनशो में उसकी बहन के साथ यह हरकत की थी। इस बात को सुनकर रोहित अपना आपा खो देता है। क्या सुमित अपने गुनाह की मांगेगा माफी? क्या सुमित के कारण अलग हो जाएंगे सोनाक्षी-रोहित? या सोनाक्षी-रोहित के बीच बढ़ेगी अब और नजदीकियां? जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)