Kahan Hum Kahan Tum 26 July Preview: स्टार प्लस पर शुरू हुआ नया शो “कहां हम कहां तुम” दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है। दर्शक इन दिनों इस सीरियल में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अगर किसी कारण से आपने अपने इस पसंदीदा शो का कल का एपिसोड मिस कर दिया तो जरा भी मायूस ना हो। हम आपको बताएंगे कि इस धारावहिक के कल के एपिसोड में क्या हुआ और साथ ही ये भी बताएंगे कि आने वाले एपिसोड में क्या होगा।
कल के एपिसोड की शुरुआत में सोनाक्षी लगातार रोहित को कॉल करती है। फोन उठाकर रोहित उससे कहता है कि वो दुनिया के सामने उसकी सच्चाई लेकर आएगा। उधर दीपा भी रोहित से कहती है कि वो बिलकुल सही सोच रहा है और उसे बताती है कि उसे क्या करना चाहिए। सोनाक्षी ये सोचकर परेशान हो जाती है कि मीडिया में पूजा की बहुत बदनामी हो जाएगी और वो कोशिश में लग जाती है कि अखबारों में ये खबर न आए।
दूसरी ओर सुमित को पता चलता है कि उस इवेंट को लेकर जांच कमिटी बिठाई जाएगी। नेत्रा सोनाक्षी को बताती है कि आशीष म्हात्रे ही एक ऐसा आदमी है जो अखबारों में ये खबर छपने से रुकवा सकता है जो कि सिर्फ पैसों की भाषा समझता है और बेहद सरफिरा इंसान है। सोनाक्षी म्हात्रे के साथ एक डील करती है कि उस न्यूज को रोकने के बदले उसे म्हात्रे के गांव की शादी में हिस्सा लेना पड़ेगा। अगले दिन अखबार में केवल परी के जीतने की ही खबरें प्रकाशित हुईं। उधर, रोहित ये सोचने लगा कि पूजा की न्यूज अखबारों में कैसे नहीं आई।
कल के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि रोहित की गाड़ी से उछला कीचड़ सोनाक्षी के चेहरे पर लग जाता है। रोहित उसे देखक कहता है कि जैसा दिल, वैसी शक्ल। वो कहता है कि सोनाक्षी काली बिल्ली के जैसे उसके परिवार की खुशियां काट देती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सोनाक्षी और रोहित के बीच की लड़ाई क्या मोड़ लेगी, जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

