Kahan Hum Kahan Tum 24 July Preview: स्टार प्लस पर शुरू हुआ नया शो “कहां हम कहां तुम” दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है। दर्शक इन दिनों इस सीरियल में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पर अगर किसी कारण से आपने अपने इस पसंदीदा शो का कल का एपिसोड मिस कर दिया तो जरा भी मायूस ना हो। हम आपको बताएंगे कि इस धारावहिक के कल के एपिसोड में क्या हुआ और साथ ही ये भी बताएंगे कि आने वाले एपिसोड में क्या होगा।
कल के एपिसोड की शुरुआत हुई मिस डैजलिंग दीवा प्रतियोगिता के साथ जिसमें 5 प्रतिभागियों से सवाल पूछे गए। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में प्रणीति और पूजा दोनों ने ही अपनी जगह बनाई जिसके बाद उन्हें स्टेज पर रैंप वॉक करना था। वॉक शुरू होने से पहले प्रणीति ने पूजा की ड्रेस से अपनी ड्रेस की अदला बदली कर दी।
वहीं रैंप वॉक के दौरान पूजा वॉर्डरोब मॉलफंक्शनिंग की शिकार हो गई। दूसरी ओर प्रणीति को प्रतियोगिता का विनर घोषित किया गया। उधर पूजा सोनाक्षी पर इल्जाम लगाते हुए कहती है कि ये गिरी हुई हरकत सोनाक्षी ने ही की है क्योंकि पूजा ने उसे अपने ड्रेस के साथ देखा था। सोनाक्षी के आने पर रोहित भी उससे बहुत बुरे तरीके से पेश आता है। उसे भी लगता है कि सोनाक्षी ने अपनी बहन की जिताने के लिए ये हरकत की है।
आज के एपिसोड में दर्शक देखेंगे की प्रणीति सोनाक्षी को सच्चाई बताती है कि उसकी ड्रेस पर दाग लगने के कारण उसने पूजा से अपनी ड्रेस बदल ली थी। पर सोनाक्षी जब रोहित को फोन करती है तो वो उससे कहता है कि उसे बार बार फोन करने से कुछ हासिल नहीं होगा। वो उसे दुनिया के सामने बेनकाब करेगा। क्या रोहित सोनाक्षी की बातों पर विश्वास करेगा, इन सब के पीछे आखिर किसकी चाल है ये जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।