Kahan Hum Kahan Tum: कहां हम कहां तुम के आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि रोहित अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के नम्बर के बारे में पता करने के लिए टेलीकॉम कम्पनी में जाता है। और उनसे उस नम्बर की जानकारी देने के लिए कहता है। लेकिन वहां का मैनेजर रोहित को ऐसा करने से मना कर देता है। बहुत ज़्यादा फोर्स करने के बाद मैनेजर बताता है कि कम्पनी का सारा स्टाफ जा चुका है और अब मैं जाने वाला हूं। ये सुनकर रोहित को गुस्सा आ जाता है और वह मैनेजर पर चिल्लाता है और उसका कॉलर पकड़ लेता है।
तब वहां का मैनेजर बताता है कि ऐसे हम किसी की निजी जानकारी नहीं दे सकते, उससे पहले आपको पुलिस से लिखवाना पड़ेगा और उसके बाद ही हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं।वहीं दूसरी ओर सोनाक्षी, सुमित के व्यवहार को याद करके बहुत रो रही होती है, और कहती है कि मैं अपने परिवार और अपने काम से प्यार करती हूँ इसलिए सुमित जैसे को बर्दाश्त कर रही हूं। तभी उसकी मेक-अप आर्टिस्ट आती है सोनाक्षी उसे गला लगाकर दुबारा रोने लगती है और उसे सारी बात बताती है। लेकिन थोड़ी देर बाद वह अपने आप चुप हो जाती है और मेक-अप आर्टिस्ट को मेक-अप करने के लिए कहती है।
वहीं दूसरी ओर रोहित उसी नम्बर को दुबार ट्राई कर रहा होता है और तभी उसके छोटे भाई का उसे कॉल आता है। रोहित की रोती हुई धीमी आवाज़ को सुनकर उसकी मां उससे बात करती है तो रोहित उसे कुछ नहीं बताता। बाद में जब रोहित और उसकी मां घर पर मिलते हैं तो रोहित उन्हें बताता है कि जब वो आज उस नम्बर को ट्राए कर रहा था तो किसी ने उसकी कॉल को उठाया था लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। तभी उसकी मां उसे कहती है कि पुरानी बातों को भूलकर अब आगे बढ़ो। रोहित उनकी बात मान लेता है और रोना बंद कर देता है।
वहीं दूसरी ओर सोनाक्षी की मेक-अप आर्टिस्ट उसके लिए ड्रेस लेने जाती है, और तभी लाइट चली जाती है। तभी सोनाक्षी के कमरे में उसका एक्स-बॉयफ्रेंड उसके सामने खड़ा होता है और वह सोनाक्षी को छूने की कोशिश करता है, तभी सोनाक्षी उसको एक थप्पड़ मार देती है। और तभी कमरे से बाहर निकालकर होटल स्टाफ को बुलाकर कमरे की लाइट ठीक करने को कहती है। और साथ ही वह करन को वहां से चले जाने के लिए कहती है।
वहीं दूसरी ओर रोहित का परिवार पार्टी में जाने के लिए कार में बैठे होते हैं, तभी रोहति की मां को उसके पापा का कॉल आ जाता है और वह उनसे बात करने लग जाती है, तभी रोहित अपनी मां से पूछता है कि अगर कभी आपको मेरे और पापा के बीच में किसी को चुनना हो तो आप किसे चुनोगे। तब उसकी मां कहती है कि अगर तू मेरा दिल है तो तेरे पापा मेरी धड़कन। फिर उसके बाद हम देखते हैं कि पूरा सिप्पी परिवार पार्टी में खुशी से बैठा हैं और वहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाता है।
