बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का नए साल की शुरुआत से पहले निधन हो गया। 2018 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को कादर खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बीते सोमवार कनाडा में कॉमेडी के बेताज बादशाह कादर खान का देहांत हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक 81 साल के सीनियर एक्टर को बीती रात कनाडा में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बता दें, एक्टर कादर खान लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते उन्होंने सोमवार शाम को आखिरी सांस ली।

एएनआई के मुताबिक, कनाडा के Mississauga में कादर खान को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। आखिरी विदाई देने से पहले एक्टर की बॉडी मस्जिद में रखी गई। नमज और बाकी रस्मों को निभाने के बाद कादर खान को दुनिया से रुखसत किया गया।  बता दें, साल 2017 में कादर खान भारत से कनाडा गए थे। वह अपने घुटनों के इलाज के लिए कनाडा के लिए रवाना हुए थे। लंबे समय से यहीं कादर खान का इलाज चल रहा था। कादर खान के ज्यादातर परिवार वाले कनाडा में ही बसे हुए हैं। गंभीर बीमारी से पीड़ित कादर खान को वेंटीलेटर पर रखा गया था। ऐसे में सोमवार शाम को कादर खान ने आखिरी सांस ली।

बता दें, कादर खान अफगानिस्तान के काबुल की पैदाइश थे। कादर खान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मुझसे पहले मां को तीन बच्चे हुए, लेकिन 8 साल के होते-होते ही बच्चों की मौत हो गई। चौथे नंबर पर मैं पैदा हुआ। तब मेरी मां ने मेरे पिता से कहा कि इस देश की सरजमीं हमारे बच्चों के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में मां ने पिता से कहा कि वह उस जगह को छोड़ दें। तभी पिता परिवार को हिंदुस्तान, मुंबई ले आए।’

There are many happily married couples who are in a long-distance marriage, alka yagnik, sonam kapoor-anand ahuja, sangita ghosh, shailendra singh rajput, jansatta gallery
शादी के बाद भी पति से दूर रहती हैं ये सेलिब्रिटीज, काम और प्यार के बीच खड़ी है ‘सात समुंदर की दीवार’