Kabir Singh vs Bharat Box Office Collection: शाहिद की ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म रिलीज के 12 दिनों के बाद अब 200 करोड़ के क्लब से केवल एक कदम दूर है। कहा जा रहा है कि ‘कबीर सिंह’ सलमान स्टारर ‘भारत’ की कमाई के भी रिकॉर्ड्स तोड़ देगी। हालांकि चौथे वीक में चल रही ‘भारत’ को अभी भी दर्शक मिल रहे हैं। ‘कबीर सिंह’ ने सिनेमाघरों में 21 जून को दस्तक दी थी, जबकि सलमान की ‘भारत’ ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज हुई थी।
शाहिद कपूर की सोलो हिट ‘कबीर सिंह’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 70 करोड़ 83 लाख रुपए का कारोबार किया था। जबकि फिल्म ने पहले वीक में फिल्म ने 134 करोड़ 42 लाख की कमाई की थी। दूसरे वीक में फिल्म में अबतक कुल 55 करोड़ रुपए के करीब बिजनेस कर लिया है, फिलहाल अभी ‘कबीर सिंह’ की कमाई जारी है। अगर ‘भारत’ फिल्म की बात करें तो सलमान की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 42 करोड़ 30 लाख रुपए ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसी के साथ फिल्म इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। ‘भारत’ ने पहले सप्ताह 168 करोड़ रुपए कमाए और दूसरे वीक में 24 करोड़ रुपए की कमाई की। तीसरे वीक में फिल्म का कलेक्शन घटकर 5 करोड़ 75 लाख पर आ गया।
सलमान की भारत ने अबतक (28 दिनों) बॉक्स ऑफिस पर कुल 210 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म की कमाई पर अब ब्रेक लग सकता है। वहीं ‘कबीर सिंह’ ने 12 दिनों में 198 करोड़ रुपए की कमाई की है। कहा जा रहा है कि जल्द ही ‘कबीर सिंह’ ‘भारत’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। माना जा रहा है कि ‘भारत’ ही नहीं ‘कबीर सिंह’ विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ (245 करोड़) को कमाई में पछाड़कर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब जीत लेगी।