Kabir Singh Box Office Collection Day 8: ‘कबीर सिंह’ फिल्म में शाहिद कपूर की अदाकारी दर्शकों के दिलों को भा रही है। फिल्म में कबीर सिंह काफी वॉयलेंट किस्म के आशिक की भूमिका निभा रहे हैं। दर्शक इस फिल्म को लगातार देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। 21 जून को रिलीज हुई इस फिल्म के आगे 28 जून को रिलीज हो चुकी आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ खड़ी है। लेकिन ‘कबीर सिंह’ देखने की चाह रखने वाले इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की थी। फिल्म का कलेक्शन का हिसाब कितान अभी तक जबरदस्त बना हुआ है। शुक्रवार को फिल्म ने कमाए थे- 20.21 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन रहा- 22.71 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म ने कमाए थे- 27.91 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म ने जुटाए 17.54 करोड़ रुपए। मंगलवार को फिल्म ने 16.53 करोड़ रुपए की कमाई की। बुधवार को फिल्म ने जुटाए- 15.91 करोड़ रुपए। वहीं गुरुवार को कबीर सिंह की झोली में गिरे 13. 61 करोड़ो रुपए। शुक्रवार को फिल्म ने काम डाले-12.21 करोड़ रुपए। ऐसे में इस फिल्म की टोटल कमाई हो चुकी है- 146.63 करोड़ रुपए।

जिस हिसाब से फिल्म कमाई की रेस में दौड़ रही है माना जा रहा है कि ये फिल्म कुछ अलग ही रिकॉर्ड बनाएगी। इसी स्पीड के साथ फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी जल्द शामिल हो सकती है।

बताते चलें, शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक है। इस फिल्म से शाहिद कपूर की किस्मत का सितारा चमक गया है। ऐसे में फैंस कहते नजर आ रहे हैं कि भाई शाहिद आप इस सक्सेस को डिजर्व करते हो। शाहिद के करियर की ये सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है।  फिल्म पद्मावत को हटा दें तो कबीर सिंह को शाहिद की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी कह सकते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)