Kabir Singh Box Office Collection Day 5: शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ शाहिद के मेल फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। पांचवें दिन भी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के आगे भीड़ जुटी नजर आ रही है। ‘कबीर सिंह’ का क्रेज इस वक्त शाहिद के फैंस के सिर चढ़़ कर बोल रहा है। बता दें, ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने कमाल कर दिखाया था। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन रहा- 20.21 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म ने कमाए22.71 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म ने कलेक्ट किए 27.91 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 17.54 करोड़ रुपए। तो वहीं फिल्म ने मंगलवार को कमाए 16.53 करोड़ रुपए। वीक डेज बिजी होने के बाद भी ‘कबीर सिंह’ की कमाई डबल डिजिट्स में हुई। ऐसे में फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
यानी फिल्म ने कमा लिए 104.90 करोड़ रुपए। बता दें, सोशल मीडिया पर ये फिल्म इस वक्त काफी चर्चित है। हर कोई फिल्म ‘कबीर सिंह’ की ही बात कर रहा है। फेमिनिस्ट इस फिल्म के सख्त खिलाफ नजर आ रही हैं।
तो वहीं जिन महिलाओं को ये फिल्म पसंद नहीं आई उनके रिव्यूज के जवाब में कुछ यूट्यूबर रिव्यू वीडियो बनाकर उन्हें जवाब देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर काफी गर्म माहौल चल रहा है। आइए जानते हैं कि दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद कैसे रिएक्ट कर रहे हैं।
#KabirSingh cruises past ₹ cr… Shahid Kapoor scores his first *solo* century… Extraordinary trending on weekdays… Eyes ₹ 130 cr+ total in Week 1… Fri 20.21 cr, Sat 22.71 cr, Sun 27.91 cr, Mon 17.54 cr, Tue 16.53 cr. Total: ₹ 104.90 cr. India biz. BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2019
Highlights
'कबीर सिंह' के आगे सलमान खान की फिल्म 'भारत' फीकी पड़ गई है। हालांकि फिल्म भारत ने भी काफी लंबे वक्त तक सिनेमाघरों में अपना पैर जमाए रखा। लेकिन शाहिद की फिल्म आने के बाद सलमान की फिल्म की शाइन कहीं गायब हो गई.
'कबीर सिंह' के कई सीन्स को पब्लिक द्वारा खास तौर पर कई महिलाओं द्वारा क्रिटिसाइज किया जा रहा है। 'फिल्म में महिलाओं को मात्र एक वस्तू के तौर पर दिखाना ठीक नहीं है।' इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। बता दें, फिल्म देखने वालों के मुताबिक इस फिल्म में कियारा आडवाणी के चरित्र को कुछ खास तरह से उकेरा ही नहीं गया है। कई महिलाएं ट्विटर पर इस बारे में बात करती दिखीं।
अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि 'कबीर सिंह' जल्द ही 150 करोड़ के करीब भी जा पहुंचेगा।
पांचवें दिन भी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के आगे भीड़ जुटी नजर आ रही है। 'कबीर सिंह' का क्रेज इस वक्त शाहिद के फैंस के सिर चढ़़ कर बोल रहा है।
'कबीर सिंह' ने 5 दिन के अंदर 100 करोड़ रुपए कमा लिए। फिल्म की सक्सेस को लेकर फैंस उन लोगों को चिढ़ाते दिख रहे हैं जो इस फिल्म में कई सीन्स के खिलाफ थे।
'कबीर सिंह' 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म कबीर सिंह को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है कि इस फिल्म के विरोधी हैरानी जता रहे हैं कि आखिर ये फिल्म इतनी कमाई कैसे कर सकती है?
शाहिद की फिल्म को लेकर अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि आज यानी 5वें दिन में फिल्म 100 के क्लब में शामिल हो जाएगी। ऐसे में फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
तो इसके ठीक उलट शाहिद के फैंस को उनकी परफॉर्मेंस और फिल्म की कहानी दोनों ही कमाल की लगीं। इस फिल्म को लेकर शाहिद के फैंस कहते नजर आए कि 'लड़कों के साथ ऐसा ही होता है'
महिला सोशल मीजिया यूजर्स को फिल्म कुछ पची नहीं ऐसे में वह कहती नजर आईं- 'ऐसी फिल्में बनने से समाज को क्षति पहुंचती है,लड़कों की मानसिकता कैसी है जो सिनेमाघर में तब दिख रही है जब लड़का लड़की के लिए दावे कर रहा है कि वह उसकी है, जैसे कोई प्रॉपर्टी। तो वहीं एक सीन में लड़की की शादी होने से पहले वह उसे चांटा जड़ता है तो लोग तालियां और सीटियां बजाते हैं।'
21 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर पब्लिक के अलग-अलग रिएक्शन्स देखने को मिले। ऐसे में इस तरह की फिल्मों को बढ़ावा न दिए जाने की बात कही जा रही है।
दर्शक इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म में शाहिद कियारा आडवाणी की कैमेस्ट्री पसंद की जा रही है। हालांकि काफी लोगों को इस फिल्म से शिकायतें हैं कि फिल्म में एक्ट्रेस को मात्र सिर्फ शो पीस की तरह इस्तेमाल किया गया है।
'कबीर सिंह' के निगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के रिव्यूज देखने को मिल रहे हैं। कबीर सिंह की कहानी को कुछ लोग सीरियस ईशू की तरह मान रहे हैं तो कुछ का कहना है कि 'ये फिल्म है और इसे फिल्म की तरह देखो यार'
इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। महिला वर्ग इस फिल्म को लेकर कह रहा है कि ऐसी फिल्में बनने से समाज में ऐसी मानसिकता के लोगों की संख्या में बढ़ौतरी होती है।