Kabir Singh Box Office Collection Day 26: शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ सिनेमाघरों में कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म को रिलीज हुए एक महीना पूरा होने वाला है। 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हालांकि चौथे वीक में फिल्म की कमाई थोड़ी सुस्त जरूर हुई है, लेकिन फिल्म को दर्शक अभी भी मिल रहे हैं। ‘कबीर सिंह’ का 26 दिनों में कुल कलेक्शन 262 करोड़ के पार पहुंच गया है। अब फैन्स की निगाहें 270 करोड़ की कमाई पर टिकी हुई हैं।

‘कबीर सिंह’ ने सोमवार (15 जुलाई) को करीब 1 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं मंगलवार (16 जुलाई) को भी फिल्म करीब 1-2 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है। फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म कबीर 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है। शाहिद की फिल्म की कमाई पर अन्य फिल्मों की रिलीज से भी असर पड़ा है। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर-30’ के कारण शाहिद की फिल्म की कमाई पर थोड़ा ब्रेक लगा है। दरअसल ‘सुपर 30’ ने चार दिनों के भीतर ही 60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

बता दें कि शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने कमाई से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक शाहिद के करियर की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए इस साल की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब जीत लिया है। ‘कबीर सिंह’ ने विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ को मात दी है। इसके अलावा सलमान खान की ‘भारत’ को भी ‘कबीर सिंह’ ने पछाड़ा है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)