Kabir Singh Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन धमाकेदार कमाई कर ट्रेड पंडितों को भी चौंका दिया है। फिल्म एनालिस्ट ने ऐसे कयास लगाए थे कि फिल्म 8-10 करोड़ रुपए की कमाई पहले दिन करने में सफल होगी। हालांकि शाहिद कपूर का बॉक्स ऑफिस पर जादू चला और कबीर सिंह ने पहले दिन 20 करोड़ 21 लाख रुपए की कमाई की। शाहिद की फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ 71 लाख रुपए कमाए। ऐसे में फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 42 करोड़ 92 लाख रुपए हो गया है।
फिल्म की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ने लिखा- ‘कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार साबित हुई। शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। फिल्म ने पद्मावत के पहले दिन के कलेक्शन 19 करोड़ रुपए को भी पछाड़ दिया है। इसके अलावा फिल्म सबसे बड़ी नॉन हॉली-डे रिलीज भी बन गई है। शाहिद की फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल के पहले दिन की कमाई 16 करोड़ 50 लाख रुपए को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म को लेकर यूथ काफी उत्साहित हैं।’
फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए ट्रेड पंडितों ने ऐसे अनुमान लगाए हैं कि ‘कबीर सिंह’ जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी। बता दें कि कबीर सिंह तेलुगू की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि शाहिद कपूर रणवीर सिंह और वरुण धवन से भी अच्छे एक्टर हैं। उन्हें कबीर सिंह की तरह अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत है।
फैन्स शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को करने के लिए तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- क्या शानदार काम आपने किया है। हालांकि आपको इस अवतार में देखकर मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई क्योंकि मुझे भरोसा है कि आप यह हर दिन कर सकते हैं।
शाहिद कपूर की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म पहले वीक में 100 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है। A सर्टिफिकेट वाली यह ऐसी दूसरी फिल्म बन जाएगी, इसके पहले ग्रैंड मस्ती ने यह कमाल दिखाया था।
फिल्म की कमाई को देखने के बाद क्रिटिक्स भी शॉक्ड हैं। दरअसल फिल्म जानकारों ने ऐसा अनुमान लगाया था कि फिल्म ओपनिंग डे पर 7-8 करोड़ रुपए कमाई कर सकेगी, हालांकि फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 22 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, कबीर सिंह को रोक पाना मुश्किल है। फिल्म ने दूसरे दिन शानदार कमाई की है और बॉक्स ऑफिस पर बड़ा स्कोर खड़ा किया है। अब फैन्स की निगाहें 70 करोड़ के क्लब पर टिकी हुई हैं। फिल्म ने भारत और अफगानिस्तान के मैच के बावजूद भी दूसरे दिन 22 करोड़ 71 लाख रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 42 करोड़ 92 लाख रुपए हो गया है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि कबीर सिंह कियारा आडवाणी के करियर के लिए फायदेमंद साबित होगी। कियारा ने प्रीति के रोल में कमाल किया है और उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का दिल भी जीत लिया है। ऐसे में फैन्स उन्हें आने वाले कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनते देखने के लिए उत्साहित हैं।
राज बंसल ने एक ट्वीट में लिखा- कबीर सिंह के संडे के मार्निंग शोज हाउसफुल साबित हो रहे हैं। फिल्म की तीन दिनों की कमाई से ही संकेत मिलता है कि फिल्म बड़ी हिट साबित होने वाली है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी और फिल्म की टीम को बधाई।
फिल्म को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- फिल्म शनिवार को देखी, भावुक कर देने और इमोशनल करने वाली फिल्म है। शाहिद सर ने शानदार एक्टिंग की है। अभी तक मैंने इस तरह की फिल्म नहीं देखी है।
राज बसंल ने एक ट्वीट में लिखा- 'कबीर सिंह की बॉक्स ऑफिस पर इकलौता घोड़े की रेस है।' फिल्म की पब्लिक के अलावा क्रिटिक्स भी सराहना कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड में ही 50 करोड़ की कमाई कर लेगी।
फिल्ममेकर हरीश शंकर ने साउथ के निर्देशक संदीप को बॉलीवुड में हिट फिल्म देने के लिए बधाई दी है। हरीश ने लिखा- भाई संदीप आपपर गर्व महसूस कर रहा हूं और बॉलीवुड में हिट देने के लिए बधाई।
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का साउथ में भी जलवा बरकरार है। फिल्म ने तमिलनाडु के सभी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि अर्जुन रेड्डी का रीमेक कबीर सिंह भी साउथ में हिट साबित हो सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर तुनेजा के मुताबिक, कबीर सिंह ने शनिवार को भी अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म का कलेक्शन 23-25 करोड़ रुपए हो सकता है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी सुपरहिट फिल्म देने के लिए तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 24 करोड़ 30 लाख रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में फिल्म का दो दिनों में कलेक्शन 44 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
सिंगर अरमान मलिक ने कबीर सिंह के लिए लिखा- लंबे वक्त के बाद शाहिद कपूर को मौका मिला। सच में वह इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। भाई आपने मुझे रोने पर मजबूर कर दिया और मेरा भी दिल टुकड़े हो गए थे।