Kabir Singh Box Office Collection Day 19:  शाहिद कपूर की कबीर सिंह 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के तीसरे वीक में भी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। शाहिद ने बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और अजय देवगन जैसे सितारों को पछाड़ दिया है। शाहिद की ‘कबीर सिंह’ ने सलमान की ‘भारत’, शाहरुख की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, रणवीर की ‘सिंबा’ का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है।

अब शाहिद को केवल विक्की कौशल की फिल्म उरी के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देनी है। उरी ने बॉक्स ऑफिस पर 245 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। जबकि शाहिद की फिल्म कबीर सिंह का 18 वें दिन तक कुल कलेक्शन 239 करोड़ 97 लाख रुपए हो गया है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म जल्द ही उरी को मात देकर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- कबीर सिंह एक लॉटरी है। फिल्म तीसरे वीक के सोमवार को भी मजबूती के साथ टिकी हुई है। फिल्म ने सिंबा का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है। अब उरी के कलेक्शन के बेहद नजदीक पहुंच गई है। फिल्म ने 5 जुलाई को 5 करोड़ 40 लाख रुपए, 6 जुलाई को 7 करोड़ 51 लाख, 7 जुलाई को 9 करोड़ 61 लाख और 8 जुलाई को फिल्म 4 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म ने 9 जुलाई को 4 करोड़ के आसपास की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 244 करोड़ के पास पहुंच गया है।

तरण ने बताया कि सलमान खान की किक के भी लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है। इसके अलावा कबीर सिंह ऑस्ट्रेलिया में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कबीर सिंह ने A$ 959,994 ऑस्ट्रेलिया में कमाए। जबकि दूसरे नंबर पर गली बॉय, तीसरे नंबर पर उरी, चौथे नंबर पर भारत और पांचवें नंबर पर कलंक है। इसके अलावा फिल्म ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की 2.0, सलमान की रेस-3 और शाहरुख की रईस को भी पछाड़ दिया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)