Kabir Singh Box Office Collection Day 16: शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के तीसरे वीक में दर्शक मिल रहे हैं। कबीर तेजी के साथ 250 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है। फिल्म ने 15 दिनों में 218 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने शनिवार (16 वें दिन) को 7 करोड़ 51 लाख रुपए का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म का अबतक का कलेक्शन 226 करोड़ 11 लाख रुपए हो गया है। ट्रेड पंडितों ने फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बताया है।

कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखते हैं- ”कबीर सिंह तीसरे वीक के शुक्रवार (5 जून) को भी मजबूती के साथ टिकी रही है। ऐसे में फिल्म शनिवार और रविवार को भी अच्छी स्पीड पकड़ सकती है। शनिवार तक फिल्म 225 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।” फिल्म ने तीसरे वीक के शुक्रवार को 5 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की थी। कबीर सिंह ने सलमान की ‘भारत’ को पछाड़ कर इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। पहले नंबर पर अभी भी विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ (245 करोड़) विराजमान है। कहा जा रहा है कि जल्द ही ‘कबीर सिंह’ ‘उरी’ को पछाड़ कर साल की पहली कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा था, ”कबीर सिंह के रोल की सबसे अच्छी बात यह है कि उसे बतौर अभिनेता बहुत कुछ करना था। मुझे यह फिल्म करने का मौका मिला। फिल्म की लव स्टारी भी काफी अलग है। मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं और मझे चैलेंज लेना अच्छा लगता है। मुझे नहीं लगता है कि यह खराब गया है।” बता दें कि कबीर सिंह साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है। अर्जुन रेड्डी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)