Kabir Singh Box Office Collection Day 14: शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ भारत के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने दूसरे वीक में अच्छी रफ्तार से कमाई की है। वीकेंड के अलावा ‘कबीर सिंह’ ने वीक डेज में भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर ट्रेड पंडितों को चौंका दिया है। फिल्म ने 13 वें दिन 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। अब शाहिद की फिल्म 250 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि कबीर सिंह को 14 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने गुरूवार को 6 करोड़ 72 लाख रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 213 करोड़ 20 लाख रुपए हो गया है।
दूसरे वीक में फिल्म की परफॉर्मेंस को देखकर ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि आने वाले तीसरे वीक में भी फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। माना जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिल सकता है। 3 जून (बुधवार) को फिल्म ने 7 करोड़ 53 लाख रुपए का बिजनेस किया था। जिसके बाद पहले और दूसरे वीक की कमाई को मिलाकर आंकड़ा 206.48 करोड़ रुपए हो गया था।
#KabirSingh continues to flex its muscles at the BO… Packs a solid total… Will emerge highest grossing #Hindi film [2019] in Week 3… [Week 2] Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr, Mon 9.07 cr, Tue 8.31 cr, Wed 7.53 cr, Thu 6.72 cr. Total: ₹ 213.20 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 5, 2019
बता दें कि शाहिद कपूर की यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बान रही है। फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया था। जबकि पांचवें दिन 100 करोड़, 9 वें दिन 150 करोड़ और 13 वें दिन 200 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही थी। कमाई को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म विक्की कौशल की फिल्म उरी के लाइफटाइम कलेक्शन 245 करोड़ को पार कर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कबीर सिंह ने सलमान खान की ‘भारत’ का लाइफटाइम कलेक्शन (210 करोड़) पार कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।