Kabir Singh Box Office Collection Day 13: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे वीक में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। अब फैन्स की निगाहें फिल्म के 250 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर टिकी हैं। शाहिद कपूर के करियर की सोलो हिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ इस साल की तेजी के साथ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों में से एक है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि अब ‘कबीर सिंह’ ‘उरी’ के लाइफटाइम कलेक्शन (245 करोड़) को भी पार कर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।

‘कबीर सिंह’ ने सोमवार (1 जुलाई) को 9 करोड़ 7 लाख रुपए, मंगलवार (2 जुलाई) को फिल्म ने 8 करोड़ 31 लाख रुपए की कमाई की। बुधवार ( 3 जुलाई) को फिल्म 7 करोड़ 53लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 206 करोड़ 48 लाख रुपए हो गया है। फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म की आने वाले तीसरे वीक में भी कमाई जारी रह सकती है।

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज वाले दिन ही 20 करोड़ 21 लाख रुपए की धमाकेदार कमाई की थी। बुधवार (3 जुलाई) की कमाई को मिलाकर 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ‘कबीर सिंह’ को वीकेंड का भरपूर फायदा मिल सकता है। दरअसल वीकेंड पर लोग मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों का रुख ज्यादा करते हैं। हालांकि वीकेंड के अलावा ‘कबीर सिंह’ ने वीक डेज में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है।