Kabir Singh Box Office Collection Day 12: शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। ‘कबीर सिंह’ ने 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। शाहिद की फिल्म रिलीज के 12 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी मारने के लिए बिल्कुल तैयार है। यह शाहिद के करियर की पहली ऐसी सोलो फिल्म होगी जो 200 करोड़ के क्लब में एंट्री  मारेगी। ट्रेड पंडितों का अनुमान था कि ‘कबीर सिंह’ ने 2 जून की कमाई को मिलाकर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी। हालांकि फिल्म को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए 1  दिन का और इंतजार करना होगा।

‘कबीर सिंह’ ने 2 जून को 8 करोड़ 31 लाख रुपए की कमाई की है। 1 जून को फिल्म ने 10 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 30 जून को फिल्म ने 17 करोड़ 84 लाख रुपए, शनिवार यानि 29 जून को फिल्म ने 17 करोड़ 10 लाख और 28 जून को फिल्म ने 12 करोड़ 21 लाख रुपए की कमाई की। ऐसे में फिल्म का दूसरे वीक में अबतक कुल कलेक्शन 198 करोड़ 95 लाख रुपए हो गया है। शाहिद की फिल्म पहले वीक में 134 करोड़ 42 लाख और दूसरे वीक में करीब 57 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई करने में सफल रही है।

ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि तीसरी वीक में ‘कबीर सिंह’ की कमाई जारी रह सकती है। ऐसे में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 250 करोड़ के करीब पहुंच सकता है। ‘भारत’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने के बाद माना जा रहा है कि फिल्म ‘उरी’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर इस साल की अबतक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। संदीप रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ को नॉर्थ के अलावा साउथ के दर्शकों का भी प्यार मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म ने चेन्नई में ही केवल 1 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।