Kabir Singh Box Office Collection Day 11: शाहिद कपूर स्टारर ‘कबीर सिंह’ सिनेमाघरों में कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रिलीज के 11 दिनों के बाद भी ‘कबीर सिंह’ को दर्शक मिल रहे हैं और यही कारण है कि फिल्म अब 200 करोड़ से चंद कदम ही दूर है। फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन 191 करोड़ रुपए हुआ है। ट्रेड पंडितों ने ऐसा अनुमान लगाया है कि 2 जून की कमाई को मिलाकर फिल्म 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जून को ‘कबीर सिंह’ 10 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘कबीर सिंह’ की कमाई के आंकड़ों को ट्विटर हैंडल से शेयर किया। तरण के मुताबिक, ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूती के साथ टिकी हुई है। फिल्म की कमाई में दूसरे शनिवार (29 जून) और रविवार (30 जून) को अच्छी बढ़त देखने को मिली। फिल्म 200 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच गई है। फिल्म ने 28 जून (शुक्रवार) को 12 करोड़ 21 लाख, 29 जून (शनिवार) को 17 करोड़ 10 लाख और 30 जून (रविवार) को 17 करोड़ 84 लाख रुपए की कमाई की।
#KabirSingh remains unstoppable… Will breach ₹ 200 cr mark + cross *lifetime biz* of #Bharat in Week 2 itself… Next target: Surpassing *lifetime biz* of #Uri… [Week 2] Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr, Mon 9.07 cr. Total: ₹ 190.64 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2019
तरण के मुताबिक, ‘कबीर सिंह’ ने पहले वीक में 134 करोड़ 42 लाख और दूसरे वीक में 47 करोड़ 15 लाख रुपए का बिजनेस किया है। माना जा रहा है कि आने वाले तीसरे वीक में भी ‘कबीर सिंह’ की कमाई जारी रह सकती है। अपनी ताबड़तोड़ कमाई से ‘कबीर सिंह’ साल 2019 की अबतक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।
Highlights
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने 11 दिनों के बाद 190 करोड़ 64 लाख रुपए हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, कबीर सिंह को रोक पाना मुश्किल है। फिल्म ने 200 करोड़ के करीब है। फिल्म ने भारत के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है। अब टारगेट उरी के कलेक्शन को पार करना है।
कबीर सिंह नॉर्थ के अलावा साउथ में भी जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने चेन्नई में 1 करोड़ की कमाई पार कर ली है। 10 दिनों के बाद फिल्म का चेन्नई में कुल कलेक्शन 1 करोड़ 7 लाख रुपए हो गया है।
जोगिंदर तुनेजा लिखते हैं- यह शानदार है कि कबीर सिंह ने 10 दिनों में ही 181 करोड़ 57 लाख रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने 18 करोड़ रुपए की प्रति दिन औसतन कमाई की है। फिल्म का अभी भी यह एवरेज बरकरार है।
श्रीधर पिल्लई ने ट्वीट में लिखा- कबीर सिंह देशभर के सभी मल्टीप्लेक्स में कमाल कर रही है। यही कारण है कि शाहिद की फिल्म कमाई मल्टीप्लेक्स में कमाई के मामले पर पहले नंबर पर है।
शाहिद कपूर की कबीर सिंह दूसरे शुक्रवार को साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को भी इस मामले में पछाड़ दिया है। तरण आदर्श के मुताबिक, कबीर सिंह ने दूसरे वीक के शुक्रवार को 12 करोड़ 21 लाख रुपए की कमाई की है। जबकि उरी ने 7 करोड़ 66 लाख, टोटल धमाल ने 4 करोड़ 75 लाख, केसरी ने 4 करोड़ 45 लाख, भारत ने 4 करोड़ 30 लाख, बदला ने 4 करोड़ 5 लाख और गली बॉय ने 3 करोड़ 90 लाख रुपए का बिजनेस किया था।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने 1 जून को 9 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का 11 दिनों में कुल कलेक्शन 190 करोड़ 50 लाख रुपए हो गया है।
ट्रेड एनालिस्ट रोहित जयसवाल के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे सोमवार को 10 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म 1 जून तक कुल कलेक्शन 192 करोड़ रुपए हो गया है। माना जा रहा है कि फिल्म 2 जून की कमाई को मिलाकर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।