Kabir Singh Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर स्टारर ‘कबीर सिंह’ 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी। ‘कबीर सिंह’ को पब्लिक के अलावा क्रिटिक्स की भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। तरण आदर्श के मुताबिक, कबीर सिंह ने पहले दिन धमाका किया है। यह शाहिद कपूर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। फिल्म (पद्मावत के पहले दिन की कमाई 19 करोड़ को भी पार कर गई है) इस साल की बड़ी नॉन-हॉलीडे रिलीज साबित हुई है। फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ 21 लाख रुपए की कमाई की है। हालांकि फिल्म को लेकर तरण आदर्श ने अनुमान लगाया था कि फिल्म 8-10 करोड़ की कमाई कर सकती है।
फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में बात करते हुए गिरिश जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से कहा, ”शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी कबीर सिंह में अच्छे लग रहे हैं। फिल्म को लेकर लोगों के बीच बज भी अच्छा है। फिल्म के गानों और ट्रेलर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। ऐसे में फिल्म दर्शकों के द्वारा पसंद की जाएगी। यह शाहिद कपूर की अबतक की बेस्ट सोलो साबित हो सकती है। फिल्म को देखने के लिए युवाओं के बीच काफी उत्साह है।”
माना जा रहा है कि ‘कबीर सिंह’ की रिलीज से सलमान खान की ‘भारत’ की कमाई पर ब्रेक लग सकती है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि दो वीक के लंबे गैप के बाद रोमांटिक ड्रामा फिल्म रिलीज हुई है। ऐसे में उम्मीद है कि लोग अब ‘भारत’ को देखने के बजाए ‘कबीर सिंह’ को देखना पसंद करेंगे।
Highlights
जोगिंदर तुनेजा ने लिखा- कबीर सिंह एक जबरदस्त ओपनिंग करने में सफल रही है। फिल्म बिना किसी छुट्टी और इवेंट रिलीज के कमाने में सफल रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि शाहिद कपूर ने अपने दम पर किया है।
तरण आदर्श के मुताबिक, कबीर सिंह ने पहले दिन धमाका किया है। यह शाहिद कपूर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। फिल्म (पद्मावत के पहले दिन की कमाई 19 करोड़) इस साल की बड़ी नॉन-हॉलीडे रिलीज साबित हुई है। फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ 21 लाख रुपए की कमाई की है। इसके अलावा फिल्म ने टोटल धमाल ने पहले दिन (16 करोड़ 50 लाख) की कमाई को भी पछाड़ दिया है।
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को लेकर जर्नलिस्ट कौशिक एलएम ने लिखा- कमीने, हैदर, उड़ता पंजाब और अब कबीर सिंह। शाहिद कपूर ने खुद को रियल मॉन्सटर साबित किया है। डॉ. कबीर सिंह अल्टीमेट हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, कबीर सिंह रॉक कर रही है। क्या यह शाहिद कपूर के लिए सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, कबीर सिंह को भारत में 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म को 493 स्क्रीन्स मिली हैं। ऐसे में फिल्म को कुल 3616 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म के मार्निंग और दोहपर के शोज ने ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में फिल्म रिलीज वाले दिन अच्छा अमाउंट कमा सकती है।
शाहिद कपूर ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ''किसी अन्य एक्टर में इस रोल को अदा करने का साहस नहीं है। मैं अपने पिता (पंकज कपूर) का बेटा हूं। मैं अलग-अलग तरह के किरदार अदा करना चाहता हूं।''
कबीर सिंह के शोज को पहले दिन दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्निंग शोज में 55 प्रतिशत, दोपहर के शोज में 70 प्रतिशत, शाम को 70 प्रतिशत और रात के शोज में 85 प्रतिशत भीड़ पहुंची।
शाहिद कपूर के फैन्स फिल्म के बज से काफी खुश हैं। लोग शाहिद और कियारा के एक्टिंग की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। शाहिद के फैन्स का कहना है कि कबीर सिंह आसानी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
ट्रेड एनालिस्ट अतुल विकास मोहन के मुताबिक, शुरूआती जानकारी के अनुसार ए सर्टिफिकेट वाली शाहिद कपूर की कबीर सिंह ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन रही है। फिल्म ने 19-20 करोड़ रुपए की कमाई की है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने शानदार ओपनिंग की है। शुरूआती रूझानों के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दिन 21 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह शाहिद कपूर के लिए ऑल टाइम नंबर-1 है।