सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ लोगों ने खूब पसंद की थी। कबीर खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में मुन्नी नाम की बच्ची का किरदार हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था, उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में मुन्नी बात नहीं कर पाती है, मगर अंत में वो सलमान खान को मामा कहकर बुलाती है और ‘जय श्री राम’ कहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं वो आवाज हर्षाली मल्होत्रा की नहीं थी। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने हाल ही में खुलासा किया की वो आवाज उन्हें डब करनी पड़ी थी। आइए जानते हैं मुन्नी के लिए ये डायलॉग किसने बोला था और पूरा किस्सा क्या है।

जब प्रिंट रेडी करने के एक दिन पहले समझ आई गड़बड़

कबीर खान ने फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर बात करते हुए बताया, ”फिल्म की मिक्सिंग का आखिरी दिन था, इसके नेक्स्ट डे मॉर्निंग में हमें इसके प्रिंट भेजने ही भेजने थे, हम लोग बैठे हुए हैं, रात के 11-11.30 बजे की बात है, ये फाइनल मूवी चल रही है। मेरे एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर राजन बैठे हुए हैं, जब वो क्लाइमैक्स सीन आया, जहां वो बोल रही है जय श्री राम, तो राजन ने पूछा मुझसे, कबीर ये समझ में आ रहा है क्या बोल रही है? मैंने कहा अरे जय श्री राम बोल रही है। अब प्रॉब्लम ये है कि जो वहां सब लोग बैठे हैं वो सब फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ ली है, वो सब शूट पर थे। हमने गलती ये की थी कि वो नॉर्मल बोली ‘जय श्री राम मामा’, हमने उसे स्लो मोशन में कर दिया था जिससे साउंड क्वालिटी डीग्रेड हो गई थी। हमने अपने दिमाग में सोच रखा है कि वो जय श्रीराम मामा बोल रही है, अब राजन ने ये डाउट डाला रात के 11.30 बजे। हमारा प्रिंट आना है और ये समझ नहीं आया तो पूरी पिक्चर गई। हमने कहा एक मिनट रुको, बाहर के जो सिक्योरिटी गार्ड्स हैं उनको बुलाओ। वो लोग आए। हमने कहा हम आपको कुछ दिखा रहे हैं आप बताना कि बच्ची क्या बोली। अब उन लोगों ने सुना, कोई कुछ बोल रहा कोई कुछ, हमने कहा मर गए।”

कबीर खान की बेटी ने दी मुन्नी की आवाज

कबीर खान ने आगे बताया, ”अब हर्षाली रहती थी बहुत दूर उसे ला नहीं सकते। मेरी बेटी सेम उम्र की थी, सायरा (कबीर खान की बेटी) भी 6 साल की थी। मैंने मिनी (कबीर खान की वाइप) को फोन किया कि सायरा को ला सकते हैं? मिनी ने कहा कि सायरा तो सो रही है, उसका स्कूल है सुबह। मैंने कहा, मिनी तुम्हें उसे तुरंत लेकर यहां लाना होगा। सायरा सो रही थी, मिनी उसे लेकर स्टूडियो पहुंची। अब सायरा बिल्कुल नींद में है, कहां वो साढ़े 8 बजे सो जाती है, उसे कुछ समझ नहीं आ रहा। मैंने उसे समझाया बेटा आपको जय श्रीराम मामा बोलना है, मैंने उसे चिल्लाकर बताया कि स्लो में बोलना है… बेचारी नींद में उसने बोला और फिर उसकी आवाज को हमने उसे फिल्म में लिया। हमने फिर उसको क्रेडिट भी दिया फिल्म में सायरा कबीर। इसके बाद उसने कहा, मैं आपकी लकी मैस्कॉट हूं।”

फैंस को जब ये बात पता चली तो उनके लिए ये किसी आश्चर्य से कम नहीं। एक यूजर ने लिखा, फिल्म में मुन्नी सिर्फ एक जगह बोलती है वो भी उसकी आवाज नहीं थी। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘इसका मतलब मुन्नी की आवाज अंत तक नहीं लौटी।’