बॉलीवुड डायरेक्‍टर कबीर खान को पाकिस्‍तान के कराची एयरपोर्ट पर विरोध का सामना करना पड़ा। वे मंगलवार को एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए कराची गए थे। वहां से जब वे लाहौर की फ्लाइट पकड़ने को एयरपोर्ट पहुंचे तो कुछ लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। उन्‍होंने कबीर खान को जूते भी दिखाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कबीर खान ने अपनी फिल्‍मों में पाकिस्‍तान की छवि आतंकी राष्‍ट्र के रूप में की है।

प्रदर्शनकारियों ने कबीर खान के खिलाफ नारे भी लगाए। उन्‍होंने ‘शेम, शेम’ के नारे लगाते हुए कहा कि वे आप लोगों ने भारत में काफी मुसलमानों को मारा है। रॉ को लेकर फिल्‍म क्‍यों नहीं बनाते। नारेबाजी और प्रदर्शन के दौरान कबीर खान शांत रहे और उन्‍होंने कोई जवाब नहीं दिया। कबीर खान जिस होटल में ठहरे हुए थे वहां पर भी प्रदर्शन हुआ। कबीर खान ने काबुल एक्‍सप्रेस, न्‍यूयॉर्क, एक था टाईगर, बजरंगी भाईजान और फैंटम जैसी सफल फिल्‍में बनाई हैं।

उनकी फिल्‍म फैंटम में हाफिज सईद को मारे जाने की कहानी थी। इसको लेकर पाकिस्‍तान में काफी विरोध हुआ था। बाद में फिल्‍म को वहां पर बैन भी कर दिया गया था।