बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के टाइटल सॉन्ग पर निर्देशक कबीर खान की छह साल की बेटी सायरा का डबस्मैश वीडियो शेयर किया है।

सलमान ने गुरुवार को ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया। सलमान ने कबीर खान के साथ ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में काम किया है।

सलमान ने वीडियो के साथ लिखा कैप्शन लिखा ‘सो स्वीट सायरा’। बता दें कि इससे पहले भी ‘प्रेम रतन धन पायो’ के टाइटल सॉन्ग पर डबस्मैश वीडियो बनाए गए है।

इससे पहले अमृता अरोड़ा, अरबाज खान, शिल्पा शेट्टी, श्रीदेवी, जैकलिन फर्नांडीज और रिचा चड्ढा ने भी टाइटल सॉन्ग पर डब्शमैश वीडियो शेयर किया है।

सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर और अरमान कोहली जैसे कलाकार हैं।

Also Read…

इन 5 कारणों से HIT हो सकती है सलमान और सोनम की ‘प्रेम रतन धन पायो’ 

सलमान की ‘प्रेम रत्न धन पायो’ Openeing Day में कितना करेगी कलेक्शन, Any Guess?