कबीर बेदी और परवीन बाबी की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में कबीर बेदी की आत्मकथा ‘स्टोरीज़ आई मस्ट टेल: द इमोशनल जर्नी ऑफ एक्टर’ रिलीज हुई है। एक खास इवेंट पर कबीर ने एक घटना का जिक्र किया था जिसमें इटली की मशहूर एक्ट्रेस गीना लॉलोब्रिगिडा से परवीन बाबी भिड़ गई थीं। दरअसल गीना ने अपने दोस्तों के लिए एक विशेष पार्टी का आयोजन किया था।
गीना की इस पार्टी के लिए कबीर बेदी, परवीन बाबी के साथ इटली पहुंचे थे। यहां वह लिविंग रूम में पहुंचे तो गीना ने कबीर बेदी का जोरदार स्वागत किया जबकि परवीन को इग्नोर ही किया। कबीर ने अपने बुक में लिखा, ‘मैं जानता था इससे परवीन को काफी गुस्सा आ रहा था और मैं बार-बार परवीन को गीना मिलवाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सब कोशिशें बेकार ही गईं। गीना सिर्फ मुझसे ही बात कर रही थीं।’
कबीर बेदी ने लिखा, मैं गीना के घर में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं चाहता था। क्योंकि परवीन गुस्से में थीं तो मैं हालात काबू में करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। खैर, इसके बाद हम सभी लोग इटली के मशहूर रेस्त्रां में गए। यहां पर एक बैंड मौजूद था जोकि म्यूजिक बजा रहा था और डांस फ्लोर पर हल्की लाइट भी नजरआ रही थी। गीना के सामने वाली टेबल भी खाली थी तो हम दोनों वहां जाकर बैठ गए।
परवीन बाबी ने गीना को दिया था ऐसा जवाब: गीना अपनी इस पार्टी को यादगार बनाना चाहती थीं। उन्होंने कबीर बेदी का हाथ पकड़ा और डांस करने के लिए कहने लगीं। जैसे ही कबीर डांस करने के लिए खड़े हुए परवीन को बहुत तेज गुस्सा आया। ये सब देखकर गीना परवीन से बात करने के लिए आगे आ गईं। गीना ने परवीन से कहा- तुम, यहां क्या कर रही हो? ये सब सुनकर कबीर बेदी भी चौंक गए क्योंकि उन्हें ऐसे बर्ताव की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी।
कबीर लिखते हैं- परवीन मेरी गर्लफ्रेंड थीं और ये सब बात उनके लिए बोली गई थी। मैं इस पर प्रतिक्रिया भी नहीं दे सकता था क्योंकि उसने मेरी गर्लफ्रेंड को गुस्सा दिला दिया था। इतने में परवीन बाबी गीना को जवाब देती हैं- ऐसा नहीं है डियर, मैं मेरे आदमी के साथ हूं क्योंकि मेरे पास एक आदमी है। परवीन के इस जवाब के बाद गीना का चेहरा देखने लायक हो गया था।