जब से कबाली फिल्म का पहला लुक रिलीज हुआ था, तब से इस फिल्म को लेकर एक जबर्दस्त एक्साइटमेंट थी। ये एक्साइटमेंट फिल्म के रिलीज होने तक हर जगह देखने को मिली। लेकिन अब फाइनली फिल्म रिलीज हो चुकी है। फैन्स खुद जाकर सुपरस्टार के हर लुक को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। थलाइवा फैन्स अब तक सोच रहे थे कि एक फिल्म में उनके तीन गेटअप्स किस तरह के होंगे। हालांकि इनकी छोटी-छोटी झलक पोस्टर और टीजर में देखने को मिली है। इस पर फिल्म के डायरेक्टर पा.रंजीत बताते हैं कि इस फिल्म में रजनी को तीन लुक्स में दिखाया गया है। 30 की उम्र वाले उनके यंग अवतार में साइड पार्टिशन हेयर स्टाइल और घनी मूंछें हैं। बाद में बूढ़े किरदार के लिए एक लुक में उन्हें दाढ़ी में दिखाया गया है और एक में दाढ़ी नहीं है। उन्होंने बताया, इस उम्र में रजनी को यंग दिखाने के लिए हमने बॉडी सूट का इस्तेमाल किया है, ताकि वो फिट दिख सकें।
रंजीत ने बताया, अपने बूढ़े लुक के लिए रजनी दाढ़ी को लेकर थोड़े कॉन्शियस हो रहे थे। लेकिन जब पहले लुक को शानदार रिस्पॉन्स मिला तो वो इसे लेकर कॉन्फिडेंट हो गए। उन्होंने बताया, शूटिंग के वक्त मलेशिया में सबसे बड़ी समस्या रजनी फैन्स को संभालना था। क्योंकि सुपरस्टार का फैन फॉलोइंग वहां भी बहुत अच्छी है। सेट पर इतनी भीड़ रहती थी कि सीन का दूसरा टेक लेना भी मुश्किल होता था। फिल्म के डाई हार्ड फैन्स इसे अपने-अपने लेवल पर प्रमोट कर रहे हैं। चेन्नई और बेंगलुरु के दफ्तरों ने फिल्म रिलीज के मौके पर छुट्टी रखी है। फैन्स ने प्लेज ली है कि वह स्टार के प्रति अपने प्यार और इज्जत को दिखाने के लिए ब्लड भी डोनेट करेंगे।