फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई अपनी फिल्म ‘काली’ को लेकर विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर लीना का खूब विरोध हो रहा है। उन्होंने अपनी फिल्म में काली माता को हाथ में LGBTQ का झंडा लिए सिगरेट पीते हुए दिखाया है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा उनपर फूट रहा है। तमाम लोगों ने लीना को लेकर बयान दिए हैं। उनका कहना है कि लीना ने हिंदुओं की देवी का अपमान किया है।
इतने विवादों में घिरे होने के बाद लीना ने ट्विटर पर एक और तस्वीर शेयर कर दी है, जिसपर यूजर्स और भी आग बबूला हो गए हैं और उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। लीना ने एक फोटो साझा की है, जिसमें शिव-पार्वती का अवतार लिए दो लोग सिगरेट पीते नजर आ रहे है। जिसपर कैप्शन देते हुए लीना ने लिखा,”कहीं और भी देखिए।” लीना के इस पोस्ट पर लोग भड़क गए और कमेंट्स करने लगे।
रोहिणी सिंह ने लिखा,”ये देवी-देवता की भूमिका निभाने वाले एक्टर्स हैं, तो आप पब्लिसिटी करने के आलावा इस पोस्ट से क्या साबित करना चाहती हैं?” स्वाति चतुर्वेदी ने लिखा,” आप लोगों से एक्टिंग करा सकते हैं, सिर्फ लोगों की ध्यान आकर्षित करने के अलावा आप करना क्या चाहती हैं।”संदीप सिंह ने लिखा,”आप नफरती डिबेट का न्यौता दे रही हैं और कुछ नहीं।”
पन्ना लाल ने लिखा,”लीना, जब कोई सिद्धांतों की लड़ाई हार जाता है तो यही होता है। वे आपको जानबूझकर भड़काता है। लेकिन शिव बड़े दयालु हैं। वो जरूर आपको आपकी नफरत, हिंसा, निराशा और आत्म विनाश करने के लिए माफ कर देंगे। वो जन्म-मरण और सृष्टि-विनाश से ऊपर है।” नीतू ने लिखा,”हम आपकी हताशा को समझ सकते हैं।
आगा खान म्यूजियम ने आपकी फिल्म काली का शो कैंसिल कर दिया, आप पर बहुत सारी एफआईआर हो गई हैं। ये सब करने के अलावा आपके पास बचा क्या है।” पल्लवी घोष ने लिखा,”तुम ये सब बोल रही हो और चाहती हो कि कोई तुम्हारा समर्थन करे। नहीं हो सकता।”
लीना को मिली धमकी: लीना को देशभर से नफरत मिल रही है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने लीना को उदयपुर की घटना के तर्ज पर सीधी धमकी दी है। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान पर उपजे विवाद और उसको सपोर्ट करने के बाद राजस्थान के उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या के बाद आप क्या चाहती हो कि सर तन से जुदा हो जाए। अभी आपने जो दुस्साहस किया है जो माफ भी किया जा सकता है लेकिन फिल्म रिलीज हो गई तो हम वह हालात पैदा कर देंगे कि आप संभाल नहीं पाओगी।
