बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘कालाकांडी’ में सैफ का फर्स्ट लुक सामने आया है। सैफ इस लुक में काफी वीयर्ड लग रहे हैं। वहीं सैफ के इस पूरे गेट-अप में जो सबसे ज्यादा गौर किया जा रहा है वह है उनके बाल और उनकी डरावनी आंखें। सैफ के जारी इस नए लुक को देख कर लगता है कि फिल्म में कुछ अलग होने वाल है। वहीं फिल्म का टीजर भी आज रिलीज हो जाएगा।

अक्षत वर्मा के निर्देशन मे बन रही यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है। इस फिल्म में सैफ को अपने बारे में एक दिन पता लगता है कि उन्हें कैंसर हैं इसके बाद वह अपने आपे से बाहर हो जाते हैं। इस फिल्म में इस कैरेक्टर के चलते सैफ को ऐसा लुक दिया गया है।

 


फिल्म को लेकर सेफ अली खान का कहना है कि ‘कालाकांडी फिल्म का हिस्सा बनने से मैं काफी खुश हूं।’ फिल्म में एक्ट्रेस ईशा तलवार भी नजर आएंगी। हाल ही में उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में भी देखा गया था। इससे पहले एक्टर सैफ अली खान की एक और अपकमिंग फिल्म शेफ का फर्स्ट लुक आज रिलीज किया गया था। इसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया।

तस्वीर में सैफ अली खान किसी ढाबे जैसी जगह में भट्टी पर कुछ पकाते नजर आ रहे हैं। सैफ इस तस्वीर में पैंट शर्ट पहने हुए हैं। ना तो उन्होंने शेफ जैसी कोई टोपी पहनी है और ना ही एप्रेन। उनके पास मसालों की एक ट्रे रखी है और पीछे काफी सारे बर्तन। टी-सीरीज के बैनर तले बन रही यह फिल्म राज कृष्ण मेनन के द्वारा निर्देशित की जाएगी और इसे सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। सैफ अली खान इस फिल्म में लीड रोल में होंगे और बाकी की स्टार कास्ट के बारे में अब तक कोई खास खुलासा नहीं किया गया है।

वहीं सैफ की एक और फिल्म बाजार इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। सैफ अली खान की फिल्म बाजार का आधिकारिक पोस्टर रिलीज हुआ है। जिसमें सैफ काफी स्टनिंग और फीयर्स बिजनेसमैन के लुक में नजर आ रहे हैं। यह कहानी एक ऐसे बिजनेसमैन की है जिसकी जिंदगी शेयर बाजार और स्टॉर मार्केट एक्सचेंज के इर्द-गिर्द घूमती है। इतनी कि उसकी जिंदगी का मकसद पैसा कमाना हो जाता है। पोस्टर में सैफ अली बिजी मुंबई के बैकग्राउंड में नजर आ रहे हैं। इसे टैगलाइन दी गई है- यहां पैसा भगवान नहीं, पर भगवान से कम भी नहीं।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I