रजनीकांत और नाना पाटेकर स्टारर फिल्म ‘काला’ 7 जून को तमाम विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज तो हो गई तमिलनाडु में जिन सिनेमााघरों में यह फिल्म दिखाई जा रही है, वहां पुलिस द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। फिल्म का विवादों से दामन छूटा नहीं है। खबर आई कि रजनीकांत की इस फिल्म को सिंगापुर से लीक करने की कोशिश की गई। प्रवीन ने फिल्म के सिंगापुर प्रीमियर से फेसबुक लाइव स्ट्रीम कर फिल्म को लीक करने की कोशिश की थी। ये मामला तब प्रकाश में आया जब जेके जयकिशोर नामक एक फैन ने कई एक्टर्स को टैग करते हुए इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कुछ समय बाद ही प्रवीन को ऑनलाइन पाइरेसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक्टर विशाल ने भी इस मामले में अपनी तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि फेसबुक लाइव करने वाला शख़्स पकड़ा जा चुका है।
On the job @Dhananjayang sir. He has been arrested. Took it from Cathay Singapore.
— Vishal (@VishalKOfficial) June 6, 2018
पाइरेसी जैसे गंभीर मुद्दे पर पुलिस और लोगों की मुस्तैदी देखकर रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने भी लोगों को धन्य़वाद कहा। उन्होंने लिखा कि पाइरेसी जैसी चीज़ों का खत्म होना बहुत ज़रूरी है।
Thank u so much !!! This needs to end !!!! #KillPiracy #SaveCinema #Kaalafever https://t.co/LLzfQaXflQ
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) June 6, 2018
इस खबर के आने के बाद राइटर, प्रो़ड्यूसर धन्जयन ने इसे एक बेहद शॉकिंग घटना बताया। वहीं कई लोगों ने इस अकाउंट को रिपोर्ट करने की मांग की।
Shocking act of piracy. Disgusting
— Dhananjayan BOFTA (@Dhananjayang) June 6, 2018
तमिल रॉकर्स नाम की वेबसाइट ने काला को लीक कर दिया है। हालांकि बाद में खबर आई कि ये असली नहीं बल्कि नकली प्रिंट था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स के मुतााबिक तमिलरॉकर्स ने फिल्म के एचडी और एचक्यू प्रिंट के साथ लॉन्च किया है। इस ट्वीट के मुताबिक फिल्म को सुबह 5.28 बजे लीक किया गया। कई फैंस फिल्म के प्रोड्यूसर्स को तमिल रॉकर्स के खिलाफ सख़्त एक्शन लेने की मांग करने लगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी तमिलरॉकर्स दक्षिण की कई बड़ी फिल्मों को अपनी वेबसाइट पर लीक कर चुका है।
#KaalatheRageofRajinikanth #Kaala guys If u see any leaked Or like fb movie relay please report as per below kelambu kelambu andhupochi
If you saw any Piracy links or FB video live or.. Twitter videos uploads… About #kaala Movie.
Kindly share links in WhatsApp
9597400256— Karikaaalan (@KarikaaalanRaj) June 6, 2018
एक यूजर का कहना था कि ऐसा लगता है कि फिल्म काला को तमिल रॉकर्स की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। ये अनैतिक है और जुर्म भी है। एक यूजर का कहना था क्योंकि फिल्म रजनीकांत की थी तो फौरन एक्शन ले लिया गया लेकिन छोटे बजट की उन फिल्मों का क्या, जिन्हें लीक कर दिया जाता है और कोई भी स्टार पावर उन्हें पाइरेसी से बचा नहीं पाती। सिनेमा के लोगों और कानून को इस मामले में एक्शन लेना ही चाहिए।
‘काला’ को तमिलनाडु और कर्नाटक में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कई तमिल कार्यकताओं और राजनीतिक दलों ने तूतीकोरिन में हुई हिंसा पर रजनीकांत के विचारों के खिलाफ विरोध जाहिर किया है। हिंसा प्रभावित तूतीकोरिन का दौरा करने के दौरान रजनीकांत ने कहा था कि हिंसा में असमाजिक तत्व शामिल थे। हिंसा के दौरान 22 मई को पुलिस कार्रवाई में 13 लोग मारे गए थे।
