रात के 1.30 बजे कनाडाई सिंगर और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जस्टिन बीबर पर्पस वर्ल्ड टूर के लिए भारत पहुंच गए हैं। पहुंचने के बाद वो किसी के लिए घुटने के बल बैठे हुए नजर आए। जी हां यह उनका प्यार नहीं बल्कि छोटे छोटे बच्चे हैं। जिनसे हाथ मिलाते और बातें करते हुए बीबर नजर आ रहे हैं। अपना कॉन्सर्ट करने से पहले पॉप सेंसशन ने कुछ शोषित बच्चों से मिलने का निर्णय लिया। अतीत में उन्हें अपने बेकार व्यवहार के लिए जाना जाता था लेकिन उन्होंने बहुत ही प्यारे तरीके से बच्चों के साथ व्यवहार किया। ऐसा लगता है कि भारत के प्रति उनका प्यार सच्चा है और बच्चों के साथ उनकी मुलाकात इसका सबूत है। वीडियो में जस्टिन की केवल पीठ नजर आ रही है लेकिन बच्चों से हाथ मिलाते हुए और उनसे बाते करते हुए सुना और देखा जा सकता है। लेकिन उनके फैंस इसे देखकर खुश जरुर हो जाएंगे।

जस्टिन अपनी बड़ी टीम और क्रू मेंबर्स के साथ भारत आए हैं। पिंक पुलओवर और काले रंग के बरमूडा शॉर्ट पहने हुए ग्रैमी अवॉर्ड विजेता को एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया। उनकी सुरक्षा के लिए सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा को भेजा हुआ था जो निजी तौर पर भारत रहने के दौरान बीबर की सुरक्षा इंतजाम का ख्याल रखेंगे। उनके आने के बाद फोटोज और वीडियो ऑनलाइन सर्कुलेट होने लगीं। गायक शाम को पॉप स्टार डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। वो मुंबई के पॉश होटल एसटी रेगिस में ठहरेंगे।

पूरे भारत से फैंस गायक के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर रहे हैं। ऑर्गेनाइजर्स को उम्मीद है कि करीब 45000 लोग कॉन्सर्ट में आएंगे। भारत में बीबर के सबसे बड़े फैन क्लब इंडियन बीबर्स कम्युनिटी ने 160 मीटर लंबे स्क्रॉल में गायक के लिए लोगों द्वारा भेजे संदेशों को बनाया है। कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइजर्स के अनुसार अंतर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी कॉन्सर्ट स्थल की सुरक्षा में तौनात रहेंगे।

https://twitter.com/starshipbiebs/status/862237849323810816

अपेक्षा है कि पॉप स्टार ब्लैक टाई बॉक्सिंग इवेंट में शामिल होंगे जिसमें कि बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल, टाइगर श्रॉफ, मलाइका अरोड़ा और सनी लियोनी आएंगे। सिंगर के लिए एक ग्रैंड बॉलीवुड पार्टी का आयोजन किया गया है जिसमें डीजे अकील और मिस्टर राइट परफॉर्म करेंगे।