साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत महज 8 साल की उम्र में ही कर दिया था। उनका जन्म ना केवल फिल्मी परिवार बल्कि राजनीति से भी ताल्लुक रखने वाला था। तारक को एक्टिंग विरासत में मिली है। उनके दादा दिग्गज तेलुगु एक्टर, फिल्ममेकर और आंध्र प्रदेश के पूर्व चीफ मिनिस्टर एन. टी. रामा राव थे। वहीं, उनके पिता एक्टर और पॉलिटिशियन नंदमुरी हरिकृष्ण हैं। भले ही वो फिल्मी परिवार से आते हैं लेकिन, स्क्रीन पर धाक जमाने में उनकी कड़ी मेहनत है।

दरअसल, जूनियर एनटीआर के बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर बात रहे हैं। उनका जन्म 20 मई 1983 को हुआ था। उन्हें प्यार से तारक भी बुलाते हैं। जूनियर एनटीआर ने अपने करियर की शुरुआत महज 8 साल की उम्र में दादा की फिल्म से कर दी थी। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनकी पहली फिल्म 1991 में आई ‘ब्रह्मऋषि विश्चामित्र’ थी, जिसका निर्देशन उनके दादा ने किया था। इसमें तारक ने राजा भरत का रोल प्ले किया था। वहीं, तारक की दूसरी फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। इसका टाइटल ‘रामायणम्’ था, जिसमें उन्होंने 14 साल की उम्र में प्रभु श्रीराम का रोल प्ले किया था। इसके लिए उन्हें बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके बाद एक्टर ने बतौर लीड एक्टर 18 साल की उम्र में साल 2001 में रिलीज हुई ‘निन्नु चूडालानी’ से फिल्मों में डेब्यू किया।

जूनियर एनटीआर के करियर में वो समय भी जल्द ही आ गया था, जब उन्होंने अपनी पहली सुपरहिट फिल्म दी थी। वो साल 2001 था, जिसमें फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म बतौर लीड एक्टर जूनियर एनटीआर की पहली सुपरहिट फिल्म थी। इसके साथ ही ये एस.एस राजामौली की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी। जूनियर एनटीआर और राजामौली की जोड़ी अब तक एक साथ ‘सिम्हाद्री’, ‘लोक-परलोक’ और ‘RRR’ समेत 4 फिल्मों में काम कर चुकी है और चारों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। ये तो थी जूनियर एनटीआर की फिल्मों की बात। एक्टर फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। उनकी शादी काफी हेडलाइन्स में रही है। उन्होंने 2011 में ग्रैंड वेडिंग की थी लेकिन, एक वजह से इस पर काफी बवाल भी मचा था।

Jr NTR की ग्रैंड वेडिंग मगर, खड़ा हो गया था विवाद

प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही जूनियर एनटीआर की पर्सनल लाइफ भी चर्चित रही है। वो ग्रैंड वेडिंग को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने साल 2011 में बिजनेसमैन नार्ने श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणती से शादी की थी। कपल की शादी को 14 साल को हो गए हैं और इस रिश्ते से कपल के दो बच्चे अभय और भार्गवा हैं। गौरतलब है कि एक्टर की शादी काफी चर्चा में थी। ये उस साल की सबसे बड़ी ग्रैंड वेडिंग की थी। इसमें करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। यहां तक कि सिर्फ मंडप को सजाने में 18 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इसके साथ ही बताया जाता है कि दुल्हन लक्ष्मी प्रणती ने फेरे लेते हुए जो साड़ी पहनी थी उसकी कीमत 1 करोड़ रुपए थी। उसे शादी के बाद दान भी कर दिया गया था। वहीं, इस वेडिंग फंक्शन में 3 हजार हाई प्रोफाइल गेस्ट समेत 12 हजार फैंस भी शामिल हुए थे।

जूनियर एनटीआर की शादी भले ही ग्रैंड थी लेकिन, इस पर काफी विवाद हो गया था। एक्टर ने जब लक्ष्मी प्रणति से सगाई की थी तो उस समय वो 17 साल की थीं। ऐसे में शादी की खबरें आने के बाद विजयवाड़ा के वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद ने एक्टर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करा दी थी, जिसके बाद मामला काफी गरमाया रहा था। ऐसे में बढ़ते विवाद को देखते हुए जूनियर एनटीआर ने इससे बचने के लिए प्रणति के 18 साल पूरे होने का इंतजार किया था। 18 साल पूरे होने के बाद उन्होंने 5 मई 2011 को शादी कर ली थी।

Jr NTR के नाना ससुर हैं सीएम चंद्रबाबू नायडू

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से जूनियर एनटीआर का खास रिश्ता है। दरअसल, एक्टर के ससुर और लक्ष्मी प्रणति के पिता श्रीनिवास रिश्ते में चंद्रबाबू नायडू के दामाद हैं। श्रीनिवास की पत्नी चंद्रबाबू नायडू की भतीजी हैं। उन्होंने ने ही इस रिश्ते की बात चलाई थी। ऐसे में सीएम लक्ष्मी के रिश्ते में नाना लगे तो इस लिहाज से वो जूनियर एनटीआर के नाना ससुर हुए।

जूनियर एनटीआर ने एक बार खुलासा किया था कि कभी उनको अनफिट और मोटापे की वजह से बदसूरत कहा जाता था। उनका 94 किलो वजन था। बाद में उन्होंने ‘लोक परलोक’ के दौरान अपना 20 किलो वजन घटाकर और सिक्स पैक एब्स से काफी लाइमलाइट बटोरी थी। पढ़िए कैसे स्टार बने एक्टर।