अनुभवी अभिनेता जूनियर महमूद कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बात का पता तब चला जब सोशल मीडिया पर जॉनी लीवर के साथ उनका एक वीडियो सामने आया। जॉनी उनसे मिलने गए थे और उन्होंने महमूद के साथ एक वीडियो बनाया, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महमूद को स्टेज फोर कैंसर है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक महमूद के करीबी दोस्त सलाम काजी ने उनकी बीमारी की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “कैंसर का पता एक महीने पहले ही चला था और वह चौथे स्टेज पर है और इससे उसके फेफड़े और अन्य अंग प्रभावित हुए हैं। डॉक्टरों ने हमें बताया है कि उनके पास केवल 40 दिन हैं लेकिन हम सभी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।” सलाम काजी ने एएनआई को बताया कि कि जूनियर महमूद 2 महीने तक बीमार थे और सबने सोचा उन्हें थोड़ी बहुत दिक्कतें हैं, लेकिन अचानक उनका वजन घटने लगा, जिसके बाद पता चला की उन्हें फोर्थ स्टेज कैंसर है।
सलाम काजी ने कहा, “जब मेडिकल रिपोर्ट आई तो बताया गया कि लीवर और फेफड़ों में कैंसर है और आंत में ट्यूमर है और उन्हें पीलिया भी हो गया है। तो इलाज चल रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि यह स्टेज चार का कैंसर है।”
जॉनी लीवर ने की आर्थिक मदद
सलाम काजी ने ये भी बताया कि जॉनी लीवर उनसे मिलने आए थे और उन्होंने आर्थिक मदद भी की है। उनके मुताबिक जॉनी लीवर फिल्म इंडस्ट्री से पहले व्यक्ति हैं जो महमूद की मदद के लिए आगे आए हैं।
जूनियर महमूद ने अपने करियर मे 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उनकी सबसे मशहूर फिल्मों में ‘ब्रह्मचारी’ (1968), ‘मेरा नाम जोकर’ (1970), ‘परवरिश’ (1977), और ‘दो और दो पांच’ (1980) जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने कई मराठी फिल्मों का भी निर्माण किया है।