दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। फिल्मी दुनिया के तमाम दिग्गत उनके अंतिम संस्कार के लिए उनके घर पहुंचे हैं। रजा मुराद, जॉनी लीवर उनकी बेटी और बेटे, सुदेश भोसले समेत कई फिल्मी दुनिया के कई सितारे उनके अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे हैं। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांता क्रूज वेस्ट में किया जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए रजा मुराद ने जूनियर महमूद की तारीफ के पुल बांधे। नम आंखों से उन्होंने कहा, “कितने भी बड़े सुपरस्टार क्यों न हों, फिल्मों में जूनियर महमूद की जरुरत पड़ती ही थी।”
जूनियर महमूद की बीमारी की जानकारी उनके दोस्त सलाम काजी ने कुछ दिन पहले दी थी। अब उनकी मौत की खबर की पुष्टि भी उन्होंने ही की थी। दिग्गत अभिनेता ने गुरुवार को देर रात अंतिम सांस ली थी। सलाम काजी ने हाल ही में बताया था कि जूनियर महमूद लंबे समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन कुछ समय पहले ही उनके कैंसर का पता चला। उन्हें फोर्थ स्टेज कैंसर था, डॉक्टर ने बताया था कि उनके पास जीने के लिए केवल 40 दिन ही बचे हैं।

आखिरी पलों में मिलने पहुंचे थे जितेंद्र और जॉनी लीवर
सबसे पहले जॉनी लीवर का जूनियर महमूद के साथ वीडियो सामने आया था। जिसमें महमूद बेड पर बीमारी की हालत में लेते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद जितेंद्र और सचिन पिलगाउंकर भी उनसे मिलने पहुंचे। इनके साथ भी जूनियर महमूद के आखिरी पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनी लीवर ने जूनियर महमूद के इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की थी।

लेकिन कैंसर की चौथी स्टेज में पहुंचने के बाद इलाज का उनपर कोई असर नहीं हो रहा था। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर भी रखा गया था। जूनियर महमूद के निधन के बाद उनकी आखिरी इच्छा को लेकर खूब चर्चे हो रहे हैं। एनडीटीवी से बातचीत बताया था कि वो चाहते हैं कि जब वो मरें तो दुनियार बोले कि अच्छे आदमी थे। अगर लोग ऐसा बोलेंगे तो उनके लिए ये ही जीत होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स में दोस्त सलाम काजी के हवाले से बताया जा रहा है कि महमूद के लंग्स और लीवर में कैंसर था। साथ ही आंत में ट्यूमर की भी दिक्कत सामने आई थी। डॉक्टर्स ने भी बताया था कि उनका कैंसर चौथी स्टेज पर था और इसी वजह से उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी। बीते कुछ दिनों में जूनियर महमूद को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। वहीं, काजी के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि दिवंगत एक्टर जूनियर महमूद का अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर 12 बजे सांता क्रूज वेस्ट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।