Where Is Junior G Actor Amitesh Kochhar: 90 के दशक में छोटे पर्दे पर एक से बढ़कर एक शो आए, जिन्हें बच्चों और बड़ों दोनों ने ही काफी पसंद किया था। सबसे पहले ‘शक्तिमान’ ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। फिर इसके बाद ‘जूनियर जी’ शुरू हुआ, जो पहले एपिसोड के बाद से ही बच्चों का पसंदीदा हो गया। इस शो का पहला एपिसोड साल 2001, नवंबर में टेलीकास्ट हुआ था और लगभग 3 साल तक इसने लोगों को एंटरटेन किया।
उस दौर में इस सुपरहीरो ने हर जगह तहलका मचा दिया था। ‘जूनियर जी’ का रोल शो में अमितेश कोछर ने प्ले किया था और इस शो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। वहीं, अभिनेता प्रमोद माउथो ने शो में विलेन का रोल निभाया और उनके अभिनय को भी इसमें काफी पसंद किया गया।
लगभग तीन साल चलने के बाद मेकर्स ने अचानक इस शो को बंद कर दिया, जिससे इसके फैंस काफी नाराज और दुखी हो गए थे। अब सालों बाद भी बहुत से लोग इस शो और इसके सुपरहीरो के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि ‘जूनियर जी’ अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं।
कहां हैं ‘जूनियर जी’ एक्टर अमितेश
बता दें कि सुपरहीरो ‘जूनियर जी’ एक्टिंग को अलविदा कह चुके हैं और अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमितेश ट्रैवल ब्लॉगर हैं और जगह-जगह की सैर कर विडियो बनाते हैं और उन्हें अपने फैन्स के साथ शेयर भी करते रहते हैं। अपने एक ब्लॉग में अमितेश ने इस शो के बारे में बात भी थी और बताया था कि क्यों उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और ‘जूनियर जी’ का क्या हुआ, क्यों उसे अचानक बंद कर दिया गया।
अपने ब्लॉग में अमितेश ने सबसे पहले शेयर किया कि ‘जूनियर जी’ का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा। शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार चोट भी लगी और सेट पर उनके कई दोस्त भी बने, लेकिन अब वह किसी के भी टच में नहीं हैं। इसके बाद एक्टर ने शेयर किया कि ‘जूनियर जी’ का अंत क्या था ये मुझे भी नहीं पता, क्योंकि ये अचानक बंद हो गया। मुझे एक दिन शाम को फोन आया और इसके बंद होने के बारे में जानकारी दी गई। जितना आप इसके बारे में जानते हैं, उतना ही मैं भी जानता हूं।
अमितेश ने आगे शेयर किया था कि जूनियर जी के बाद भी उन्हें कुछ ऑफर आए, लेकिन उन्होंने वह नहीं किए, क्योंकि उनके बोर्ड एग्जाम थे और उन्हें उन पर फोकस करना था। एग्जाम के बाद उनकी मां का निधन हो गया और इसके बाद जो चीजें हुई सब खराब थी। बता दें कि ये वीडियो उन्होंने लगभग 5 साल पहले शेयर किया था।