आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी पहली थियेटर में रिलीज होने वाली फिल्म ‘लवयापा’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके अपोजिट श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर नजर आएंगी। दोनों ही एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इस बीच जुनैद ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी बहन की शादी में ही ज्यादातर समय बाहर बैठे थे। जुनैद खान ने ये भी बताया कि उनके पिता ने उनसे कहा कि अगर वो शादी करने का प्लान बना रहे हैं तो भाग जाएं।

लवयापा के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने शेयर किया कि उन्हें पार्टी कनरा पसंद नहीं है। जुनैद ने बताया कि बहन आइरा की शादी में भी वो ज्यादातर वक्त बाहर थे। जुनैद ने कहा कि उन्हें बहुत सारे लोगों और लाउड म्यूजिक वाली पार्टियों में मज़ा नहीं आता है। खुशी ने कहा कि वो स्मॉल वेडिंग कर लें, लेकिन जुनैद का कहना है कि स्मॉल भी वैसी ही होती हैं। आइरा ने 2024 में नुपुर शिखरे से शादी की। जुनैद ने से जब ये पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने ब्रदर इन लॉ से लव के बारे में कोई बात की है तो जुनैद ने इनकार कर दिया। वहीं जब जुनैद से पूछा गया कि क्या इस बारे में उनकी आइरा के पति नूपुर से कोई बात हुई थी जब वो शॉर्ट और जिम क्लॉथ में दौड़ते हुए वेडिंग वेन्यू तक आए थे। इस बात का जवाब देते हुए जुनैद ने कहा कि वो यूजलेस हैं और उनकी बहन को ये बात पता है इसलिए उसने अपनी शादी में ना ही कोई काम दिया और ना ही कोई सलाह ली। हालांकि जुनैद ने अपने जीजू नूपुर शिखरे को कूल कहा।

OTT Adda: नेटफ्लिक्स ही नहीं Hotstar पर भी मौजूद हैं धांसू क्राइम-थ्रिलर फिल्में, इन 5 मूवीज का क्लाइमैक्स देख हिल जाएगा दिमाग

जुनैद ने कहा, “आइरा अच्छी तरह से जानती थी कि जुनैद से किसी को कुछ भी उम्मीद नहीं करनी चाहिए, वह इन सब चीजों में बहुत बेकार है। इसलिए किसी ने मुझसे किसी भी चीज के लिए सलाह नहीं ली, मुझे बस तारीख और समय बताया गया और उस समय पहुंचने के लिए कहा गया।” जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फैमिली डिसीजन्स में भाग लेते हैं या उनमें भी “यूजलेस” हैं, तो जुनैद ने कहा, “मैं वास्तव में यूजलेस हूँ। वे मुझे शामिल करने की बहुत कोशिश करते हैं लेकिन मैं बहुत बेकार हूँ…”

हॉलीवुड के इस बड़े एक्टर को दिखता था मृत बेटे का भूत, हरिद्वार आकर कराया श्राद्ध तो मिली थी मुक्ति

जुनैद ने कहा कि उन्हें भीड़-भाड़ में जाना पसंद नहीं है और पार्टियों के दौरान वे बाहर रहना पसंद करते हैं। जुनैद ने कहा, “आइरा की शादी में भी, मैं ज्यादातर समय बाहर ही था,” और जब जुनैद से पूछा गया कि वे अपना समय बाहर कैसे बिताते हैं, तो उन्होंने बताया, “मैं कुछ लोगों के साथ बाहर रहता हूं जो मेरी तरह सोचते हैं कि अंदर कितना शोर है।” जुनैद ने कहा, जब इन सब की बातों आती है तो इरा ने मुझसे उम्मीद छोड़ दी है।” जुनैद ने यह भी बताया कि जब उनके पापा के घर पर कोई पार्टी होती है, तब भी वे बालकनी में बैठते हैं। जबकि वहां इतना शोर भी नहीं होता है।

आलोक नाथ, श्रेयस तलपड़े के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, कुल 13 लोगों पर गिर सकती है गाज