आमिर खान के बेटे एक्टर जुनैद खान इस वक्त अपनी फिल्म ‘लवयापा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर हैं। जुनैद इससे पहले ‘महाराज’ और खुशी ‘आर्चीज’ में नजर आ चुकी हैं। ये दोनों की दूसरी फिल्म है जो 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है। जुनैद और खुशी जोर-शोर से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में जुनैद ने बताया कि उन्हें सिनेमा के बारे में बात करना बहुत पसंद है, लेकिन वो अपने पिता से ये सब बात नहीं करते।
जुनैद ने बताया कि अपने पिता आमिर खान से ज्यादा वो खुशी के पिता प्रोड्यूसर बोनी कपूर का साथ पसंद करते हैं। वो बोनी कपूर के साथ घंटों बात कर सकते हैं। जुनैद ने कहा, “मुझे उनके साथ घूमना अच्छा लगता है। मैं उनके साथ घंटों बात कर सकता हूं। उनके पास बेहतरीन कहानियां हैं और उन्होंने सिनेमा में बहुत कुछ देखा है। लगभग 50 सालों का अनुभव।”
जब जुनैद से कहा गया कि उनके पिता आमिर खान के पास भी कई किस्से कहानियां होंगे। उनके पास भी इंडस्ट्री का अच्छा खासा अनुभव है। तो जुनैद ने जो रिएक्शन दिया, उससे हर कोई हैरान रह गया।
पिता को बताया घर की मुर्गी
जुनैद ने इस सवाल पर कहा, “मैं बोनी अंकल के साथ बैठना पसंद करूंगा।” जुनैद ने अपने इस रिएक्शन के पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा, “बेशक, वो एक एनसाइक्लोपीडिया की तरह है। ये बात सही है कि वो कई विषयों के बारे में बहुत सी बातें जानते हैं। लेकिन जैसा कि वो कहते हैं… घर की मुर्गी दाल बराबर।”
बता दें कि आमिर खान अपने बेटे की इस फिल्म ‘लवयापा’ के प्रमोशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आमिर ‘लवयापा’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी शामिल हुए थे और फिर ‘बिग बॉस’ में वह प्रमोशन के दौरान अपने बेटे और खुशी कपूर के साथ थे। आमिर जुनैद की अगली फिल्म का भी निर्माण कर रहे हैं, जिसमें साई पल्लवी भी हैं।
बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में खुशी और जुनैद के साथ पहुंचे आमिर खान के साथ सलमान खान ने ढेर सारी मस्ती की थी। इस बीच जुनैद ने कहा था कि अगर सलमान, आमिर का फोन देखते हैं तो उन्हें एक्स वाइव्स की गालियां ही मिलेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…