July 31 2019, Kundali Bhagya Preview: जी टीवी का शो कुंडली भाग्य इन दिनों ड्रामैटिक मोड़ पर आ गया है। शो में प्रीता-पृथ्वी की शादी के ट्रैक के चलते ड्रामे का तड़का लग रहा है। दर्शक शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो को देखने के बाद बेहद उत्साहित हैं। शो के ट्रैक को देखकर लगता है कि प्रीता और करण की शादी होकर रहेगी।
बीते एपिसोड में आपने देखा कि सृष्टि प्रीता को एहसास दिलाती है कि वह करण के प्यार में है। हालांकि प्रीता इस बात को स्वीकार करने से इंकार कर देती है। इसके बाद सृष्टि करण को प्रीता की दुल्हन के अवतार की तस्वीरें भेजती है। प्रीता की शादी से परेशान होकर करण सड़क पर अकेले गाड़ी चला रहा होता है। तभी उसकी मुलाकात पृथ्वी से हो जाती है। पृथ्वी प्रीता से शादी करने का टॉन्ट मारकर करण को गुस्सा दिलाता है। जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होती है।
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि प्रीता-पृथ्वी के शादी के मंडप पर करण बवाल मचाता है। करण पृथ्वी की जमकर पिटाई करता है। इसके बाद कहता है कि प्रीता सिर्फ और सिर्फ उसकी है। करण प्रीता का हाथ पकड़कर फेरे लेने के लिए कहता है। लेकिन प्रीता करण का हाथ छिड़क देती है और कहती है कि औरत कोई किसी की जागीर नहीं होती है कि जब मन किया उसपर अपना हक जता दिया।
शो में आने वाले इस ट्रैक को लेकर फैन्स उत्साहित हैं। आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता-करण लेगें सात फेरे? क्या प्रीता बनेगी पृथ्वी की दुल्हनिया? क्या प्रीता-करण के रास्ते हो जाएंगे हमेशा के लिए अलग? इन सवालों के जवाब आने वाले वक्त में मिलेंगे।