July 30 2019, Kundali Bhagya Preview: जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो में चल रहे प्रीता और पृथ्वी के शादी के ट्रैक को लेकर दर्शक उत्साहित हैं। फैन्स के मन में सवाल है कि आखिर किसके साथ प्रीता लेने जा रही है साथ फेरे? करण या पृथ्वी किसकी बनेगी प्रीता दुल्हनिया? इस राज से पर्दा हटने में कुछ वक्त है, हालांकि शो में चल रहे मोड़ को देखकर लगता है कि प्रीता ने पृथ्वी संग सात फेरे लेने का फैसला कर लिया है।
‘कुंडली भाग्य’ के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सृष्टि प्रीता को इस बात को स्वीकार करने का दवाब बनाती है कि वह करण से प्यार करती है। हालांकि प्रीता सृष्टि की इस बात को मानने से इंकार कर देती है। वहीं पृथ्वी कश्मकश में फंसा हुआ है कि वह प्रीता संग शादी करे या फिर शर्लिन की बात मानकर इस शादी को तोड़ दे। पृथ्वी फैसला करता है कि वह प्रीता से शादी के बाद शर्लिन को समझा लेगा। दूसरी ओर करण को पोस्टमैन प्रीता की शादी का कार्ड देता है। प्रीता की शादी का कार्ड देखकर करण गुस्सा हो जाता है और उसे जला देता है। सृष्टि करण को प्रीता की ब्राइडल लुक में तस्वीरें भेजती है, हालांकि प्रीता सृष्टि को ऐसा करने से रोकती है।
https://www.instagram.com/p/B0hRLU5Bk4n/
वहीं शो में आज रात दिखाया जाएगा कि बिजी प्रीता (श्रद्धा आर्या) से कहती हैं कि वह केवल एक बार कह दे कि उसे पृथ्वी से शादी नहीं करनी है। बिजी वादा करती हैं कि प्रीता को शादी से पहले ही वह भगा देगी। बिजी की बात सुनकर प्रीता शॉक्ड हो जाती है। करण और पृथ्वी की मुलाकात सड़क पर होती है। पृथ्वी कहता है कि करण से वह बाद में मिलेगा लेकिन वह प्रीता को पत्नी बनाकर रहेगा। करण पृथ्वी की बात सुनकर शॉक्ड हो जाता है। क्या करण प्रीता-पृथ्वी की शादी रोकने में हो पाएगा कामयाब? जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम।