Kundali Bhagya 29 July Preview Episode: जी टीवी का शो कुंडली भाग्य दर्शकों के बीच पॉपुलर है। शो की घर-घर पॉपुलैटिरी होने के कारण दर्शकों को कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड का इंतजार रहता है। लोगों को इन दिनों शो का ट्रैक खूब पसंद आ रहा है। शो के ट्रैक में प्रीता और पृथ्वी की शादी की रस्मों हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर करण ने प्रीता की शादी तोड़ने के लिए एक प्लान बनाया है। शो में आने वाले इस ट्विस्ट से दर्शकों को ड्रामे का तड़का देखने को मिलेगा।

बीते एपिसोड में हमने देखा कि प्रीता इमैजिन करती है कि करण उसकी हल्दी सेरेमनी में आया है। इस सीन को देखकर प्रीणन (करण-प्रीता) के फैन्स दोनों के मिलन को लेकर उत्साहित हो जाते हैं। हालांकि ड्रीम सीन खत्म होने के बाद फिर से प्रीता पृथ्वी संग शादी को सोचकर ख्यालों में डूब जाती है। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पृथ्वी संग प्रीता की शादी को रोकने के लिए करण प्रीता का किडनैप कराएगा। इस शो में जबरिया जोड़ी के स्टार्स परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे।

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण के घर पर प्रीता-पृथ्वी की शादी का कार्ड जाता है। घर पर कार्ड करण रिसीव करता है। प्रीता की शादी का कार्ड देखकर करण बौखला जाता है और उसे जला देता है। आने वाले एपिसोड को लेकर दर्शकों के मन में सवाल है कि क्या प्रीता भी पृथ्वी से नहीं करना चाहती है शादी? क्या करण और प्रीता का हो पाएगा मिलन? क्या करण प्रीता की शादी को रोक पाएगा? क्या प्रीता तोड़गे खुद पृथ्वी संग शादी? सवालों के जवाब को जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)