July 24, Kundali Bhagya: जी टीवी के शो कुंडली भाग्य में इस वक्त प्रीता की शादी के कारण करण की सांसे रुकी हुई हैं। जी हां, पिछले दिनों करण और प्रीता की जिंदगी में जो हुआ उसका सारा इफेक्ट उनकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा। करण ने प्रीता पर विश्वास नहीं किया जिसका खामियाजा उसे प्रीता के शादी करने के फैसले से भुगतना पड़ रहा है।प्रीता और पृथ्वी की शादी होने जा रही है। हालांकि दर्शक भी नहीं चाहते की प्रीता पृथ्वी की हो। पृथ्वी के विचार खराब हैं वह गलत इरादे से प्रीता से शादी करना चाहता है।
कई बार उसे प्रीता के बारे में गलत बोलते सुना जाता रहा है। तो वहीं करण के सामने भी पृथ्वी ने अपनी असली सच्चाई को बयां किया था कि वह प्रीता से शादी क्यों करना चाहता है। अब इसके बाद करण प्रीता को लगातार मनाने में लगा है कि वह पृथ्वी से शादी के लिए इनकार कर दे। लेकिन अब प्रीता ने कानों में रुई भर ली है, कि वह अब करण की एक भी बात नहीं सुनेगी।
हाल ही में एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें करण प्रीता की बहन उससे कह रही है कि ये शादी करने का सही वक्त नहीं है। वह कहती है कि ‘दीदी कुछ ऐसा करो जिससे कि शादी टाली जा सके।’ इसके बाद प्रीता गुस्से में कहती है कि ‘कऱण भी यही कह रहा था कि शादी कैंसेल कर दो। अब मुझे पता चल गया है कि मुझे क्या करना है।’ करण से अब प्रीता बदला लेना चाहती है।
अब शो में आगे क्या होगा? क्या प्रीता और पृथ्वी की शादी हो जाएगी। हालांकि शर्लिन का गेम भी अभी बाकी है। वह पृथ्वी से प्यार करती है ऐसे में वह पृथ्वी पर दबाब बनाएगी कि वह प्रीता से शादी के लिए मना कर दे। शो में आगे क्या होगा ये देखना काफी दिलचस्प है।