Kundali Bhagya Full Episode 532: कुंडली भाग्य शो जी टीवी के टॉप रैंकिंग शोज में से एक है। इस शो के दर्शक शाम होते ही प्रीता का इंतजार टीवी स्क्रीन्स के सामने बैठ कर करने लगते हैं। यह सब इसलिए क्योंकि शों में काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है। प्रीता ने लूथरा परिवार के लिए इतनी मुसीबतें झेलीं लेकिन फिर भी सब उसे ही दोषी मान रहे हैं। प्रीता को करण अभी भी हर चीज का दोषी ठहरा रहा है। शर्लिन का असली चेहरा सामने आ चुका है, फिर भी लूथरा परिवार की आंखों में प्रीता ही खटक रही है।
कुंडली भाग्य में करण के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, परिवार के मुखिया का रोड़ एक्सिडेंट हो गया है। करण और राखी आंटी मिलकर इसका दोषी भी प्रीता को बना रहे हैं। प्रीता कहती है कि उसने कुछ भी नहीं किया। शर्लिन एक तरफ खड़ी होती है वह जानबूझ कर नखरे करती है। ऐसे में प्रीता का ध्यान उस ओर जाता है। वह कहती है कि इसमें भी शर्लिन की कोई चाल है वह ही ये सब कर रही है।
तभी करण कहता है कि अपना नाटक बंद करो। घर के अन्य सदस्य भी कहते हैं कि डैडी के एक्सिडेंट की वजह तुम ही हो, कहदो की घटना घटने से पहले वह तुमसे मिलने नहीं आए थे। तभी प्रीता सोच में पड़ जाती है। इसके बाद वह शर्लिन की तरफ देखती है औऱ कहती है ‘ये सब तुम्हारा ही किया धरा है ना…’ । देखें वीडियो:-
बता दें, पिछले दिनों करण प्रीता के बीच काफी गलतफहमियों ने घर कर लिया था। लेकिन प्रीता ने खुद को साबित किया । पर अब एक बार फिर से प्रीता के सब्र का इम्तेहान लिया जा रहा है। शो में आगे जब सच सबके सामने आएगा, तो प्रीता करण से अलग होते दिखाई देगी। क्या करण को प्रीता पर विश्वास न करने का परिणाम ऐसे भुगतना होगा। ये तो आगे शो में पता चलेगा।