बॉलीवुड अभिनेत्री और कोलकाता नाइटराइडर्स की सह-मालकिन जूही चावला ने एयरपोर्ट पर हेल्थ क्लीयरेंस के खराब अनुभव को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर निशाना साधा है। बुधवार को यूएई से भारत लौटीं जूही चावला एयरपोर्ट पर हेल्थ क्लीयरेंस के लिए घंटों अटकी रहीं। इसके बाद एक्ट्रेस जूही चावला ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘एयरपोर्ट और सरकारी अथॉरिटी से निवेदन है कि एयरपोर्ट पर हेल्थ क्लीयरेंस के लिए तत्काल रुप से ज्यादा काउंटर और अधिकारियों की तैनाती की जाए। हवाई जहाज से उतरने के बाद यात्री घंटों से फंसे हैं। फ्लाइट के बाद फ्लाइट आती आ रही हैं.. दयनीय.. शर्मनाक राज्य..!!’

जूही चावला ने ट्विटर पर एयरपोर्ट का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें काउंटर पर यात्रियों की काफी भीड़ नजर आ रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला आईपीएल के खत्म होने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बुधवार को देश ‌वापस लौटी थीं। वो कुछ दिनों पहले संयुक्त अरब अमीरात में अपनी आईपीएल टीम का हौसला बढ़ाने पहुंची थीं। जूही चावला सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं।

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई जूही चावला की आईपीएल टीम- दरअसल जूही चावला आईपीएल के 13वें संस्करण की समाप्ति के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बुधवार को देश वापस लौटी थीं। जूही चावला आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स की सह-मालकिन हैं। जूही चावला के अलावा बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिकों में से एक हैं। उनकी टीम आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शुभमन गिल, पैट कमिंस , दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बावजूद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

 

आईपीएल के बीच में टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक की जगह इयान मोर्गन को सौंप दी गई थी। इसबार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब जीता है। फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

विदेश से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे रहना होगा क्वारंटाइन- केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने विदेश से लौटकर आ रहे लोगों को 72 घंटे तक क्वारंटाइन होने को कहा है। विदेश से आ रहे सभी लोगों को ‌नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट जमा करने तक क्वारंटाइन ही रहना होगा। यह सरकार की नई कोरोना गाइडलाइंस का हिस्सा है।