बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस जूही चावला ने सिनेमा की दुनिया में फिल्म ‘सल्तनत’ से कदम रखा था। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘कयामत से कयामत तक’ से प्राप्त हुई थी। इस फिल्म में जूही चावला ने ऐक्टर आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले टैक्सी ड्राइवर ने फिल्म के पोस्टर अपनी गाड़ियों पर लगाने तक से मना कर दिया था। इतना ही नहीं, जब कलाकार रिक्वेस्ट लेकर उनके पास पहुंचे तो उन्हें वहां से भगा भी दिया गया था।

इस बात का खुलासा खुद जूही चावला ने कपिल शर्मा के कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया। जूही चावला ने उस किस्से को याद करते हुए कहा, “मुझे अभी भी याद है, जब हमारी फिल्म रिलीज होने वाली थी। कोई भी हमें नहीं जानता था। उस समय टैक्सियों पर फिल्म के पोस्टर लगवाना बहुत आम बात होती थी। हमारी बिल्डिंग के नीचे भी टैक्सी की लंबी लाइन लगी हुई थी।”

जूही चावला ने इस बारे में आगे कहा, “ऐसे में हम उन पोस्टर्स को लेकर उन ड्राइवर के पास गए और उनसे गाड़ी पर पोस्टर लगाने की रिक्वेस्ट करने लगे। उन्होंने पूछा, ‘ये लड़का कौन है?’ मैंने बताया कि हीरो है आमिर खान। फिर उन्होंने मेरी फोटो की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये कौन है? मैंने उन्हें बताया कि मैं हूं।”

जूही चावला ने टैक्सी ड्राइवरों के सलूक के बारे में बताते हुए कहा, “उन्होंने हमारे पोस्टर लगाने से साफ इंकार कर दिया, यहां तक कि हमें वहां से भगा भी दिया। लेकिन उनमें से कुछ ऐसे थे, जिन्होंने बड़े प्यार से बात की और हमारे पोस्टर भी लगाए।” शो पर जूही चावला ने बताया कि उस दौरान वह और आमिर खान थिएटर के बाहर खड़े होकर यह देखने की कोशिश करते थे कि लोगों को फिल्म पसंद आई या नहीं।

बता दें कि ‘कयामत से कयामत तक’ के बाद आमिर खान और जूही चावला एक साथ कई फिल्मों में नजर आए थे। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था, जब ऐक्ट्रेस ने कई सालों तक आमिर खान से बात भी नहीं की थी। दरअसल, आमिर खान से ऐक्ट्रेस के हाथ पर थूक दिया था, जिससे वह भड़क गई थीं और उन्होंने सेट पर आना भी बंद कर दिया था।