बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला ने 5जी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस तकनीक से नागरिकों, जानवरों, वनस्पतियों और जीवों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने जूही चावला की इस याचिका को खारिज कर दिया है, साथ ही एक्ट्रेस पर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि एक्ट्रेस की तरफ से यह मुकदमा केवल पब्लिसिटी पाने के लिए दायर किया गया था। इस बात को लेकर जूही चावला सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गई हैं।

मामले को खारिज करते हुए हाई कोर्ट ने कहा, “मुकदमे को खारिज कर दिया गया है। कानूनी प्रक्रियाओं का वादी द्वारा गलत इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में एक्ट्रेस को कोर्ट को 20 लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा।” कोर्ट ने एक्ट्रेस के साथ-साथ अन्य लोगों पर कानूनी कार्रवाई का दुरुपयोग करने के लिए जुर्माना लगाया है।

हाई कोर्ट ने जूही चावला को मामले पर फटकार लगाते हुए आगे कहा, “ऐसा लगता है कि यह मुकदमा केवल लोकप्रियता पाने के लिए किया गया था। जूही चावला ने सुनवाई की लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी।” एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को उन लोगों पर भी एक्शन लेने का आदेश दिया है, जिन्होंने बीते बुधवार को वर्चुअल सुनवाई में दखल दिया और एक्ट्रेस की फिल्म से जुड़े गाने गाए।

हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद से ही जूही चावला सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गई हैं। जहां एक तरफ लोगों ने एक्ट्रेस पर मीम्स साझा किये तो वहीं कुछ यूजर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। पंकज के कश्यप नाम के एक यूजर ने लिखा, “5 जी अभी आया नहीं और जूही चावला जी को 20 लाख का बिल भी आ गया। ये तो मोदी जी से भी तेज निकलीं।”

बसंत नाम के एक यूजर ने जूही चावला को लेकर आए हाई कोर्ट के फैसले पर चुटकी ली और लिखा, “ये तो 5जी का बिना इस्तेमाल किये ही 20 लाख रुपए का भुगतान करने वाली पहली भारतीय बनीं।” इससे इतर एक यूजर ने एक्ट्रेस का साथ देते हुए लिखा, “मैं 4जी के साथ खुश हूं, मुझे 5जी की कोई जरूरत नहीं है, मैं जूही चावला का समर्थन करता हूं।”

बता दें कि जूही चावला ने 5जी पर होने वाली सुनवाई का लिंक सोशल मीडिया पर साझा कर दिया था। उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस से कहा, “हम तुम और 5 जी। अगर आपको लगता है कि यह आपकी चिंता का विषय है तो दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा आयोजित इस पहली सुनवाई में बिना किसी परेशानी के शामिल हो जाएं। यह 2 जून की सुबह 10:45 पर शुरू हो जाएगी और इसका लिंक मेरे बायो में है।”

वहीं, जैसे ही इस याचिका पर कोर्ट की सुनवाई शुरू हुई, किसी ने उनकी फिल्म से जुड़ा सॉन्ग गाना शुरू कर दिया। सुनवाई के दौरान ऐसा करीब तीन बार हुआ।