The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा इन दिनों अपने नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से दर्शकों को खूब गुदगुदा रहे हैं। कपिल का शो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है। यही कारण है कि टीआरपी चार्ट पर भी शो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। शो के रविवार के एपिसोड में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की स्टारकास्ट ने शिरकत की थी। अनिल कपूर, जूही चावला, राजकुमार राव और सोनम कूपर ने कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती भी की। वहीं जूही चावला ने कपिल शर्मा ने जुड़ा एक राज खोला है और बताया कि आखिर क्यों अब कपिल शर्मा सेलिब्रिटीज को इंतजार नहीं कराते हैं?

कपिल शर्मा की टांग खींचते हुए जूही ने शो में कहा कि पहले कपिल शर्मा सेलेब्स को शूटिंग के लंबा इंतजार करवाते थे। लंबे इंतजार के बाद शूट तकरीबन 11 बजे रात से शुरू होता था, जो कि सुबह के 3 बजे तक चलता था। जूही ने इस बार शूटिंग का हाल बताते हुए खुलासा किया कि कपिल शर्मा पहले से ही सेट पर मौजूद थे, जिसके चलते उन्हें भी हड़बड़ी में आना पड़ा था। जूही ने कहा कि शाम के 7 बजे के आसपास ही क्रू मेंबर का फोन आया कि कपिल को 10 बजे तक घर जाना है। जूही ने हंसते हुए कहा कि यह ‘द गिन्नी इफेक्ट्स’ है। जूही की बात को सुनकर शो में मौजूद दर्शक ठहाके मारकर हंसने लगते हैं, यहां तक कि खुद कपिल अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

कपिल शर्मा ने शो के दौरान की तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है। अनिल कपूर की तारीफ करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा- ”आप हमेशा से ही अपनी ऊर्जा और टैलेंट से मुझे प्रेरणा देते हैं। आप यूं ही लोगों का मनोरंजन करते रहें और पूरी दुनिया के लोगों को हंसाते रहें। आपकी पूरी टीम को ऑल द बेस्ट।”

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के रिसेप्शन में साथ दिखे जितेंद्र और धर्मेंद्र, दूसरे सितारों ने भी बिखेरी चमक