माधुरी दीक्षिता और जूही चावला की 90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा हैं। दोनों की फिल्में खूब हिट रही हैं और साथ ही उनका आपसी विवाद भी चर्चा में रह चुका है। दोनों ने एक दूसरे के कारण फिल्में भी छोड़ी हैं, हालांकि साल 2014 में अभिनेत्रियों ने एक साथ फिल्म ‘गुलाबी गैंग’ में काम किया था। ‘राजा हिंदुस्तानी’ के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने एक इंटरव्यू में माधुरी और जूही के आपसी मदभेद को लेकर बात की।

माधुरी से तुलना करने से नाराज हो गई थीं जूही

धर्मेश ने अपना निर्देशन का डेब्यू जूही के साथ फिल्म साल 1993 में आई ‘लुटेरे’ से किया था। वह साल 1996 में आई अपनी अगली फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में भी जूही को ही कास्ट करना चाहते थे। लेकिन जूही इस शैली में काम नहीं करना चाहती थीं। धर्मेश ने ‘राजा हिंदुस्तानी’ की सादगी की तुलना नई ब्लॉकबस्टर सूरज बड़जात्या की 1994 की रोमांटिक म्यूजिकल ‘हम आपके हैं कौन’ से करके उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नाराज हो गईं। ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान और माधुरी दीक्षित थे।

धर्मेश ने जूही के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा, “उसने मेरी तरफ देखा और कहा, ‘लेकिन आप सूरज बड़जात्या नहीं हैं।’मेरे मन में कुछ आया, मुझमें बड़ा अहंकार था और मैंने कहा, ‘तुम माधुरी दीक्षित नहीं हो।’ बस इतनी सी बात पर उन्होंने फिल्म को ना कह दिया। लेकिन वह पढ़ी-लिखी है, इसलिए अगले दिन उसने माफी मांगी और मुझसे दोबारा मिलने के लिए कहा।”

फिल्ममेकर ने कहा कि जिस दिन वह जूही से दोबारा मिलने वाले थे, वह फिल्म की कहानी बताने के लिए करिश्मा कपूर से मिलने चले गए और आखिरकार करिश्मा को फिल्म के लिए फाइनल कर दिया। फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान भी करिश्मा कपूर के साथ काम करने के लिए तैयार हो गए। फिल्ममेकर ने बताया कि करिश्मा के साथ-साथ पूजा भट्ट और ऐश्वर्या राय भी इस फिल्म के लिए उनकी पसंद थे।

इस वक्त से ही जूही और माधुरी के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगी थीं। लेकिन फिर खबर आई कि 2010 में जूही ने माधुरी संग रिश्तों को सुधार लिया और साल 2014 में एक साथ फिल्म में काम भी किया।